पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) में एक बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला. इस वारदात को उसके छोटे बेटे ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि छोटा बेटा स्मैक का नशा करता था. अपने नशे को पूरा करने के लिए वो पिता से बार-बार पैसे की डिमांड करता था. पैसे नहीं मिलने पर छोटा बेटा हैवान बनकर पिता की बेरहमी से पिटाई करता था. बताया ये भी जा रहा है कि वो अपने पिता पर जमीन (Land Dispute) अपने नाम करने का दबाव भी बनाया करता था.
यह भी पढ़ें - भाभी के लिए बेटा बना हैवान, रात में पिता को काट डाला
ये पूरा मामला हाट थाना क्षेत्र का है. छोटे बेटे के साथ मृतक की पत्नी भी शामिल थी. मां के लाड़-प्यार ने छोटे बेटे को बिगाड़ रखा था. बेटा जो भी करता था उसमें मां की रजामंदी होती थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के संबंध में मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि उसके पिता घर की छत पर सब्जी की खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. छोटा भाई नशीली पदार्थ का सेवन करता है. जमीन अपने नाम करने को लेकर पिता से हर रोज मारपीट करता था. इसी क्रम में सोमवार को छोटा भाई नशे में एक बार फिर से जमीन को लेकर पिता से मारपीट करने लगा, जिसमें पिता की मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद हाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मौके पर पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, इस हत्या को लेकर पुलिस आरोपी बेटे और मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने में दोनों का बराबर हाथ हो सकता है.
यह भी पढ़ें - दूसरे युवकों से मिलने से किया मना, तो कलयुगी बेटी ने मामा के साथ मिलकर पिता की कर दी हत्या