ETV Bharat / state

'CM, PM बनना मकसद नहीं, बिहार को अग्रणी राज्यों में देखना चाहता हूं' - ETV Bihar News

पूर्णिया में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका सीएम और फीएम बनना मकसद नहीं है, वे बिहार को अग्रणी राज्यों में देखना चाहते हैं. प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज यात्रा पर है और इसी यात्रा को लेकर वो अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:40 PM IST

पूर्णिया: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) शुक्रवार को सीमांचल के अपने दौरे पर पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने पूर्णिया में कहा कि उनका मकसद पीएम या सीएम बनना नहीं है बल्कि वे बिहार को अग्रणी राज्यों में देखना चाहते हैं. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है, इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- 'फेविकोल कंपनी वाले को सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें'

'मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं': प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं है. मैं अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में देखना चाहता हूं. मैंने देश के कई राज्यों में काम किया है और बिहार उनके मुकाबले बहुत पीछे है. उन्होंने कहा कि सीएम या पीएम बनना होता तो किसी पार्टी से कुछ जोड़-तोड़ या समझौता कर भी बन सकता था. मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को राजनीति में लाने का है. मैं सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने का प्रयास कर रहा हूं.

''पदयात्रा के एक महीने के भीतर सामूहिक रूप से यह तय होगा कि आगे राजनीतिक दल बनाना है या नहीं बनाना है. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर ही आगे का रास्ता तय करेंगे और यह प्रकिया पूरे तौर पर लोकतांत्रिक एवं सामूहिक होगी. हम चाहते हैं कि 2034 तक बिहार विकास के सभी मापदंडों पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो.'' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

नीतीश पर बरसे प्रशांत किशोर: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें. किसी की भी सरकार हो, लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं. नीतीश कुमार के हालिया आरोप पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि एक महीने पहले तक 90 डिग्री के कोण पर झुक कर वो प्राणाम कर रहे थे, वो अगर किसी को भाजपा की बी टीम कह रहे हैं तो ये हास्यास्पद है. आप खुद उनके साथ थे और कल फिर से कहां जाएंगे कोई नहीं जानता.

हाल की घटना का राष्ट्रीय राजनीति पर नहीं पड़ेगा असर: प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है, बिहार की हालिया राजनीतिक घटना का राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने संभावना जताते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर भाजपा को मदद पहुंचाना चाह रहे होंगे. प्रशांत किशोर कटिहार और पूर्णिया में जन सुराज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से जन सुराज की सोच के बारे में संवाद स्थापित किया. किशोर फिलहाल जन सूरज यात्रा पर हैं.

ये भी पढ़ें- PK की भविष्यवाणी पर बोले नीतीश कुमार- 'उसे BJP का मदद करने का मन होगा, इसलिए बोलते रहता है'

पूर्णिया: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) शुक्रवार को सीमांचल के अपने दौरे पर पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने पूर्णिया में कहा कि उनका मकसद पीएम या सीएम बनना नहीं है बल्कि वे बिहार को अग्रणी राज्यों में देखना चाहते हैं. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है, इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- 'फेविकोल कंपनी वाले को सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें'

'मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं': प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं है. मैं अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में देखना चाहता हूं. मैंने देश के कई राज्यों में काम किया है और बिहार उनके मुकाबले बहुत पीछे है. उन्होंने कहा कि सीएम या पीएम बनना होता तो किसी पार्टी से कुछ जोड़-तोड़ या समझौता कर भी बन सकता था. मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को राजनीति में लाने का है. मैं सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने का प्रयास कर रहा हूं.

''पदयात्रा के एक महीने के भीतर सामूहिक रूप से यह तय होगा कि आगे राजनीतिक दल बनाना है या नहीं बनाना है. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर ही आगे का रास्ता तय करेंगे और यह प्रकिया पूरे तौर पर लोकतांत्रिक एवं सामूहिक होगी. हम चाहते हैं कि 2034 तक बिहार विकास के सभी मापदंडों पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो.'' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

नीतीश पर बरसे प्रशांत किशोर: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें. किसी की भी सरकार हो, लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं. नीतीश कुमार के हालिया आरोप पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि एक महीने पहले तक 90 डिग्री के कोण पर झुक कर वो प्राणाम कर रहे थे, वो अगर किसी को भाजपा की बी टीम कह रहे हैं तो ये हास्यास्पद है. आप खुद उनके साथ थे और कल फिर से कहां जाएंगे कोई नहीं जानता.

हाल की घटना का राष्ट्रीय राजनीति पर नहीं पड़ेगा असर: प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है, बिहार की हालिया राजनीतिक घटना का राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने संभावना जताते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर भाजपा को मदद पहुंचाना चाह रहे होंगे. प्रशांत किशोर कटिहार और पूर्णिया में जन सुराज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से जन सुराज की सोच के बारे में संवाद स्थापित किया. किशोर फिलहाल जन सूरज यात्रा पर हैं.

ये भी पढ़ें- PK की भविष्यवाणी पर बोले नीतीश कुमार- 'उसे BJP का मदद करने का मन होगा, इसलिए बोलते रहता है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.