पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने अपहरण और गोली कांड खुलासा किया (Kidnapping and shooting case revealed in Purnea) है. मंगलवार को हार्वेस्टर चालक और खलासी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराते हुए एक अपराधी को किया गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ताओं ने 2 लाख रुपए फिरौती की की थी मांग की थी. घटना पूर्णिया के मोहनपुर ओपी थाना के बलिया मौजा का है. जहां गेहूं के फसल काटने के दौरान ड्राइवर खलासी का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Purnea News: स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से बच्चे की मौत, रिश्तेदार के घर घूमने आया था बच्चा
चालक के मोबाइल से 2 लाख की मांगी थी फिरौती: पुलिस ने बताया कि मंगलवार पूर्णिया खेर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया मौजा स्थित अपने खेत में गेहूं फसल कटवाने के लिए हार्वेस्टर मशीन भाड़े पर लेकर सुबह खेत के पास मुख्य सड़क पर खड़े थे. खेत तक पहुंचने के लिए रास्ता निकालने के क्रम में हार्वेस्टर मशीन रोड पर खड़ी थी. तभी अचानक मकई खेत से कुछ लोग निकलकर हार्वेस्टर के पास आये और हार्वेस्टर के दोनों टायर पर गोली मार दी. हार्वेस्टर चालक व खलासी का अपहरण कर दियारा लेकर चले गये. कुछ समय के बाद चालक के मोबाइल से हार्वेस्टर मालिक के मोबाइल पर फिरौती में 2 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि यदि फिरौती नहीं मिला तो चालक एवं खलासी को मारकर कोसी में फेंक देंगे.
पुलिस ने दोनों को कराया मुक्त: अपहरण की जानकारी पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद को मिली. वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया और घटना में शामिल एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के उसके निशानदेही पर अपहृत हार्वेस्टर चालक और खलासी को सकुशल बरामद कर लिया घटना में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.