ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना सिम्प्टोमैटिक मिलते ही बॉर्डर हुआ सील, DM ने दिया आदेश - कोरोना सिम्प्टोमैटिक

पूर्णिया में कोरोना सिम्प्टोमैटिक मिलने के बाद डीएम ने बैठक बुलाकर जिले के बॉर्डर को सील कर दिया है. अब जिले के बाहर आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी.

पूर्णिया में अधिकारियों की बैठक
पूर्णिया में अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:13 AM IST

पूर्णिया: जिले में एक व्यक्ति के कोरोना सिम्प्टोमैटिक पाए जाने के बाद डीएम राहुल कुमार ने समीक्षा बैठक बुलाकर बॉर्डर को सील कर दिया है. डीएम ने निर्देश जारी करते हुए जिले से बाहर आने-जाने पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी है. इस निर्देश के बाद से अब किसी दूसरे देश, राज्य या जिले के व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा जिले के किसी व्यक्ति को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

बॉर्डर पर पुलिस का पहरा
बाहर से आने वाले व्यक्तियों की बॉर्डर पर ही जांच कर कैम्प लगाकर 14 दिन तक रखने के निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही जिले तक आने वाले अन्य रास्तों को भी पुलिस का भारी पहरा लगाकर सील करने के निर्देश दिया है. वहीं, इस निर्देश के बाद कृषि कार्य का हवाला देकर भी जिले से बाहर या दूसरे राज्यों में जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही कल से अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर हिरासत में लिए जाने की भी अनुमति डीएम ने दे दी है.

img
कोरोना संक्रमितों की संख्या

कोरोना कन्फर्म होते ही 7 किलोमीटर का क्षेत्र बफर जोन
डीएम की समीक्षा बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत कंफर्म केसज के नोडल पदाधिकारी ने कहा है कि अगर किसी क्षेत्र से कोरोना के संदिग्ध सामने आते हैं तो उस क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे को पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया जाएगा. वहीं, ऐसी स्थिति पैदा होते ही 7 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया जाएगा.

अब तक 8323 व्यक्तियों की जिले में हुई एंट्री
जानकारी के मुताबिक 22 मार्च से अब तक जिले में प्रवेश करने वाले कुल 8323 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है. इनमें सदर अस्पताल ने 1078 तो वहीं 7247 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग टीम ने की है. राज्यों से आए व्यक्तियों की संख्या 4476 है तो वहीं विदेश से जिले में आने वालों में कुल 136 लोग शुमार हैं. इनमें होम क्वॉरेंटाइन में 3930 तो वहीं आइसोलेशन में कुल 5 व्यक्तियों को रखा गया है. वहीं बिहार के बाहर से आए 684 व्यक्तियों को कुल 59 विलेज क्वॉरंटीन कैम्प में रखा गया है.

1 में मिला कोरोना का लक्षण
राज्य के अंदर के 93 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है. इस तरह कुल 1202 व्यक्तियों का सत्यापन और हेल्थ स्क्रीनिंग की गई. ऐसे 59 में से 52 के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. वहीं, जिन 7 की रिपोर्ट आनी बाकी है उसमें एक व्यक्ति में कोरोना के सिम्प्टोमैटिक पाए गए हैं. इसके बाद आगे की रिपोर्ट के लिए सैम्पल को दरभंगा स्थित डीएमसीएच भेजा गया है.

राज्यवार आंकड़े :

  • दिल्ली- 256
  • पंजाब-217
  • मुंबई - 122
  • केरल- 105
  • यूपी-140
  • वेस्ट बंगाल-85
  • गुजरात-47
  • कर्नाटक-42
  • आंध्रप्रदेश-17
  • सिक्किम -7
  • असम- 1
  • झारखंड-14
  • उत्तराखंड-1
  • तमिलनाडु-15
  • हिमाचल प्रदेश-6
  • जम्मू काश्मीर- 1
  • हरियाणा-28
  • मध्यप्रदेश-3
  • छत्तीसगढ़-3
  • नेपाल-3

पूर्णिया: जिले में एक व्यक्ति के कोरोना सिम्प्टोमैटिक पाए जाने के बाद डीएम राहुल कुमार ने समीक्षा बैठक बुलाकर बॉर्डर को सील कर दिया है. डीएम ने निर्देश जारी करते हुए जिले से बाहर आने-जाने पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी है. इस निर्देश के बाद से अब किसी दूसरे देश, राज्य या जिले के व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा जिले के किसी व्यक्ति को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

बॉर्डर पर पुलिस का पहरा
बाहर से आने वाले व्यक्तियों की बॉर्डर पर ही जांच कर कैम्प लगाकर 14 दिन तक रखने के निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही जिले तक आने वाले अन्य रास्तों को भी पुलिस का भारी पहरा लगाकर सील करने के निर्देश दिया है. वहीं, इस निर्देश के बाद कृषि कार्य का हवाला देकर भी जिले से बाहर या दूसरे राज्यों में जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही कल से अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर हिरासत में लिए जाने की भी अनुमति डीएम ने दे दी है.

img
कोरोना संक्रमितों की संख्या

कोरोना कन्फर्म होते ही 7 किलोमीटर का क्षेत्र बफर जोन
डीएम की समीक्षा बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत कंफर्म केसज के नोडल पदाधिकारी ने कहा है कि अगर किसी क्षेत्र से कोरोना के संदिग्ध सामने आते हैं तो उस क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे को पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया जाएगा. वहीं, ऐसी स्थिति पैदा होते ही 7 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया जाएगा.

अब तक 8323 व्यक्तियों की जिले में हुई एंट्री
जानकारी के मुताबिक 22 मार्च से अब तक जिले में प्रवेश करने वाले कुल 8323 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है. इनमें सदर अस्पताल ने 1078 तो वहीं 7247 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग टीम ने की है. राज्यों से आए व्यक्तियों की संख्या 4476 है तो वहीं विदेश से जिले में आने वालों में कुल 136 लोग शुमार हैं. इनमें होम क्वॉरेंटाइन में 3930 तो वहीं आइसोलेशन में कुल 5 व्यक्तियों को रखा गया है. वहीं बिहार के बाहर से आए 684 व्यक्तियों को कुल 59 विलेज क्वॉरंटीन कैम्प में रखा गया है.

1 में मिला कोरोना का लक्षण
राज्य के अंदर के 93 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है. इस तरह कुल 1202 व्यक्तियों का सत्यापन और हेल्थ स्क्रीनिंग की गई. ऐसे 59 में से 52 के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. वहीं, जिन 7 की रिपोर्ट आनी बाकी है उसमें एक व्यक्ति में कोरोना के सिम्प्टोमैटिक पाए गए हैं. इसके बाद आगे की रिपोर्ट के लिए सैम्पल को दरभंगा स्थित डीएमसीएच भेजा गया है.

राज्यवार आंकड़े :

  • दिल्ली- 256
  • पंजाब-217
  • मुंबई - 122
  • केरल- 105
  • यूपी-140
  • वेस्ट बंगाल-85
  • गुजरात-47
  • कर्नाटक-42
  • आंध्रप्रदेश-17
  • सिक्किम -7
  • असम- 1
  • झारखंड-14
  • उत्तराखंड-1
  • तमिलनाडु-15
  • हिमाचल प्रदेश-6
  • जम्मू काश्मीर- 1
  • हरियाणा-28
  • मध्यप्रदेश-3
  • छत्तीसगढ़-3
  • नेपाल-3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.