पूर्णियाः जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीएम राहुल कुमार कंट्रोल रूम से कैमरे के थ्रू सभी क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं. वहीं, सभी क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी जिलाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम में मौजूद हैं.
![कंट्रोल रूम से निगरानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pur-02-dm-avb-07nov-id-bh10019_07112020074603_0711f_00045_232.jpg)
जिलाधिकारी राहुल कुमार कंट्रोल रूम से सातों विधानसभा क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कर रहे हैं. डीएम की माने तो कहीं से कोई भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
कुल 2113209 मतदाता करेंगे वोट
बता दें कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 105 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटिंग के लिए कुल 3098 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 2113209 मतदाता 105 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुरक्षा को लेकर काफी पुख्ता व्यवस्था की गई है. यहां बनमनखी से बीजेपी प्रत्याशी और पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और रुपौली विधानसभा से गन्ना उद्योग मंत्री बीमा भारती की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.