पूर्णिया: विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही मतदाता जागरूकता से जुड़े अभियान तेज हो गए हैं. इसी क्रम में शनिवार शाम डीएम राहुल कुमार और एसपी विशाल शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया. वहीं इस दौरान उन्होंने मौजूद प्रशिक्षकों से हाईटेक ईवीएम मशीन की खूबियां जानी और ट्रायल किया.
इस दौरान डीएम निरीक्षण को वोटर फैसिलिटेशन सेंटर के भीतर पहुंचे. जहां उन्होंने सेंटर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. इस बाबत डीएम राहुल कुमार ने बताया कि सेंटर के शुरुआत का मकसद मतदाताओं को जागरूक करना है. कलेक्ट्रेट में रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं जिन्हें इससे जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनके बीच अवेयरनेस फैलाने का कार्य किया जाएगा. लिहाजा इस मकसद से सिग्नेचर कैम्प की शुरुआत की गई है.
बनाया गया डिस्ट्रिक्ट हेल्पलाइन कंट्रोल
वहीं इस सेंटर में डिस्ट्रिक्ट वोटर हेल्पलाइन कंट्रोल रूम में बनाए गए हैं. जहां 1950 पर संपर्क कर वोटर आई कार्ड में नए नाम जुड़वाने, हटाने ,संशोधन और बीएलओ से जुड़ी जानकारी दिए जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी.