पूर्णिया: पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा के सरसी में हुई बेनी सिंह हत्या मामले में धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस मामले में कहा दूर-दूर तक उनका इस हत्या में कोई नाता नहीं है, विनीत सिंह हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है.
'मेरा या मेरे परिवार का इस हत्याकांड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है, पूर्णिया पुलिस कप्तान इस मामले की सही जांच करेंगे और दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा'- लेसी सिंह, विधायक
'तेजस्वी पर भी लगे थे झूठे आरोप'
बता दें कि कार्स शशि थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह जो इन दिनों जेल में बंद है उसके छोटे भाई बेनी सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी. बताया जा रहा है कि बेनी सिंह चुनाव में अपना वोट डालने मतदान केंद्र जा रहा था. वहीं, बेनी सिंह के परिजन का आरोप था कि धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने विनीत सिंह हत्या करवाई है.