पूर्णिया : कोरोना की वजह से सरकार ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई बढ़ा दी. जिससे जल्द से जल्द इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सके. लोगों को ये सख्त निर्देश भी दिया था कि वेबजह अपने घरों से न निकलें. जिसके लिए प्रशासन हर एक चौक-चौराहें पर बैरेकेटिंग कर आने जाने वाले लोगों से आने जाने का वजह पूछती दिख रही है.
कुछ लोग ऐसे हैं, जो एक किलो दूध या एक किलो सब्जी के बहाने पूरे शहर में घूम कर लॉकडाउन का नजारा देखने निकल रहे हैं. जबकी जिस समान लेने का वे जिक्र करते हैं वे हरेक गली मोहल्ले में आसानी से मिलती है.
लोगों ने लॉकडाउन का बनाया मजाक
इस बाबत जब हमने एक स्थानीय से बात की तो उन्होंने बताया कि वह 1 किलो दूध लेने अपने घर से डेढ़ किलोमीटर की दूर आये हैं, जबकि जिस जगह से आने की बात ये बता रहे हैं उस जगह के बीच कम से कम दूध के 100 केंद्र हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि लोग लॉकडाउन को मजाक बना दिये हैं और शहर की दृश्य देखने अपने घर से निकल पड़ते हैं.
कानून का उल्लंघन कर रहे है स्थानीय
पूर्णिया में 1 कोरोना का पॉजिटिव मरीज पाया गया है, उसके वाबजूद भी लोग लापरवाही करते दिख रहे हैं. इनकी लापरवाही पर पूर्णिया प्रशासन ने इनके वाहन को जब्त कर इनसे लगभग 12 से 13 लाख की जुर्माना भी वसूल चुकी है. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी का कहना है कि जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.