पटना: बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर मांग तेज हो गई है. पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनना था. जिसको लेकर भूमि अधिग्रहण किया जाना था. जो अभी तक नहीं हो पाया है. लिहाजा, सोशल मीडिया पर पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर मांग की जा रही है.
एक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया, 'जल्द से जल्द पूर्णिया से विमान सेवा शुरू करने की पहल की जाए' ऐसा करने से बिहार का विकास होगा.
चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे का विस्तार कर बनना था पूर्णिया सिविल एयरपोर्ट
- पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा में नौ हजार वर्ग फीट का रनवे है.
- सैन्य हवाई अड्डा का विस्तार कर संयुक्त परिचालन के लिए 2014 से ही पूर्णिया एयरपोर्ट बनाया जाना था.
- वहीं, जमीन अधिग्रहण के लिए 20 करोड़ 25 लाख 21 हजार 725 रुपये की राशि सरकारी खजाने में जमा है.
- पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने पर सीमांचल और कोसी के 7 जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा.
- दिल्ली जाने के लिए सीमांचल और कोसी के लोगों को बागडोगरा जाना पड़ता है. इससे धन के साथ समय का भी अपव्यय होता है.
भूमि अधिग्रहण
सिविल विमानन निदेशालय पटना की अधियाचना पर गोआसी के समीप 52.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना था. इसके लिए भूमि एवं राजस्व विभाग की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. लेकिन अभी तक भूमि अधिग्रहण नहीं हुआ है, जबकि जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण के लिए हरी झंडी दे दी है.