ETV Bharat / state

भैंस चराने गए दो लड़कों की वज्रपात से मौत, अन्य दो की हालत गंभीर - died due to lightning in purnea

पूर्णिया जिले में वज्रपात की वजह से भैंस चरा रहे दो लड़कों की मौत हो गई. अन्य दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूर्णिया में दो लड़कों की बिजली गिरने से मौत
पूर्णिया में दो लड़कों की बिजली गिरने से मौत
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 3:13 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 6:52 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के शुक्रवार को कुदरत का कहर बरपा है. कई गांव में वज्रपात (Thunderstorm In Purnea) से नुकसान हुआ है. जिले के के. नगर थाना इलाके में बिजली गिरने से दो लड़कों की घटनास्थल पर ही (Two Death In Purnea) मौत हो गई. दो अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें: संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल

घटना के. नगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के बनिया पट्टी गांव के वार्ड नम्बर- 1 की है. जानकारी के मुताबिक चार लड़कें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इनमें से दो की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. घटना की सूचना लोगों ने के. नगर थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में स्थानीय सिंटू यादव ने बताया कि शाम में बारिश हो रही थी. तभी 4 लड़के जो भैंस चराने गए थे. वह बांस की झाड़ी में छुपने के लिए चला गया. उसी समय ठनका गिरा जिसमें 14 वर्षीय दो लड़के की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में मनखुश कुमार और अभिमन्यु कुमार है. वहीं घटना में घायल मनोज यादव के 2 पुत्र अमित और शिवम को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: सहरसा में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित बिहार में वज्रपात से 8 की मौत

मौसम विभाग (Weather Department) ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.

बिजली गिरने पर क्या करें

  • सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है.
  • दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
  • पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
  • जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
  • घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के शुक्रवार को कुदरत का कहर बरपा है. कई गांव में वज्रपात (Thunderstorm In Purnea) से नुकसान हुआ है. जिले के के. नगर थाना इलाके में बिजली गिरने से दो लड़कों की घटनास्थल पर ही (Two Death In Purnea) मौत हो गई. दो अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें: संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल

घटना के. नगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के बनिया पट्टी गांव के वार्ड नम्बर- 1 की है. जानकारी के मुताबिक चार लड़कें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इनमें से दो की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. घटना की सूचना लोगों ने के. नगर थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में स्थानीय सिंटू यादव ने बताया कि शाम में बारिश हो रही थी. तभी 4 लड़के जो भैंस चराने गए थे. वह बांस की झाड़ी में छुपने के लिए चला गया. उसी समय ठनका गिरा जिसमें 14 वर्षीय दो लड़के की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में मनखुश कुमार और अभिमन्यु कुमार है. वहीं घटना में घायल मनोज यादव के 2 पुत्र अमित और शिवम को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: सहरसा में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित बिहार में वज्रपात से 8 की मौत

मौसम विभाग (Weather Department) ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.

बिजली गिरने पर क्या करें

  • सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है.
  • दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
  • पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
  • जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
  • घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.
Last Updated : Sep 18, 2021, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.