ETV Bharat / state

पूर्णियाः खेत से बरामद हुआ 12 साल के बच्चे का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका - Purnea latest news

पूर्णिया में एक परिवार में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब उस घर का 12 साल के बच्चे का शव मकई के खेत से बरामद हुआ. रो-रोकर बेहाल हुई मां ने बताया कि मारपीट का बदला लेने की भावना से मेरे बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : May 13, 2021, 9:24 PM IST

पूर्णियाः जानकी नगर थाना क्षेत्र के कटार टोला में खेत से एक 12 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मृतक बालक कल से ही घर से गायब था. काफी खोजबीन किए जाने के बाद उसकी लाश को पास के मकई के खेत में देखा गया. सूचना के बाद उसकी मां भी पहुंची. अपने कलेजे के टुकड़े को मरा देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ेंः बक्सरः धर्मावती नदी से अज्ञात महिला की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

खेलने निकला फिर नहीं लौटा
मृतक बच्चे की मां ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे ट्यूशन पढ़कर घर लौटा था. उसके बाद खेलने के लिए निकला था. काफी देर होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू कर दी. खोजने के क्रम में उसकी लाश को मकई के खेत में देखा गया. लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया. पीड़ित मां का कहना है कि मृतक के भाई का गांव के ही किसी व्यक्ति से मारपीट हुई थी. इसी विवाद में उन्होंने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ेंः जानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंके जा रहे हैं गंगा नदी में शव

जांच कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद वारदात स्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पूर्णियाः जानकी नगर थाना क्षेत्र के कटार टोला में खेत से एक 12 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मृतक बालक कल से ही घर से गायब था. काफी खोजबीन किए जाने के बाद उसकी लाश को पास के मकई के खेत में देखा गया. सूचना के बाद उसकी मां भी पहुंची. अपने कलेजे के टुकड़े को मरा देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ेंः बक्सरः धर्मावती नदी से अज्ञात महिला की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

खेलने निकला फिर नहीं लौटा
मृतक बच्चे की मां ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे ट्यूशन पढ़कर घर लौटा था. उसके बाद खेलने के लिए निकला था. काफी देर होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू कर दी. खोजने के क्रम में उसकी लाश को मकई के खेत में देखा गया. लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया. पीड़ित मां का कहना है कि मृतक के भाई का गांव के ही किसी व्यक्ति से मारपीट हुई थी. इसी विवाद में उन्होंने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ेंः जानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंके जा रहे हैं गंगा नदी में शव

जांच कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद वारदात स्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.