पूर्णिया: जिले के अब्दुल्ला नगर स्थित बंद पड़े घर से एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान शंभू कुमार राय के रूप में हुई, जो दिव्यांग था. प्राकृतिक रूप से लाचार शंभू ऑटो चलाकर किसी तरह अपना और अपने परिवार का पेट पाला करता था.
घर से शव बरामद
दरअसल, अब्दुल्ला नगर में खंडहर में तब्दील हो चुके एक घर से 38 वर्षीय युवक शंभू का शव बरामद हुआ. मृतक शंभू के बारे में बताया जाता है कि वो शादीशुदा था. उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार बताई जाती है. साथ ही, उसका एक 13 वर्षीय बेटा भी है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, मामले की जांच में जुटे सदर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है.
यह भी पढ़ें- मुंगेर : पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और बेटे सुमित सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी