पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महिला की अश्लील फोटो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. भोली-भाली महिलाओं से उनकी अश्लील फोटो लाॅटरी लगने का प्रलोभन देकर मंगवा लेते थे. इसके बाद महिलाओं को उनकी फोटो वायरल कर देने या फिर परिवार वालों को भेज देने की धमकी देकर ब्लैक मेल किया जाता था. साथ ही इस एवज में उनसे मोटी रकम मांगी जाती थी. अपनी इज्जत बचाने के लिए महिलाएं इन अपराधियों के चंगुल में फंस उन्हें मोटी रकम भेजती थी.
ये भी पढ़ेंः Purnea News:दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, खाता से ऐसे उड़ाता था पैसा
एक महिला ने एसपी से की थी शिकायत: ऐसे ही एक मामले में पीड़ित महिला ने पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को इस बात की शिकायत की थी. पीड़ित महिला ने हिम्मत कर एसपी आमिर जावेद से मुलाकात कर घटना की सारी जानकारी दी. इसके बाद एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की. पुलिस ने महिला से अपराधियों का मोबाइल नंबर लिया. उसके बाद उसके टावर लोकेशन के आधार पर ढूंढते हुए दो शातिर अपराधी को भागलपुर के सन्हौला के तारड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधी की पहचान रघुवंश कुमार यादव और इंटू दास के रूप में हुई है.
लाॅटरी लगने के नाम पर मांगता था अश्लील फोटो: इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों से आग्रह भी किया है कि लोग सतर्क रहें और ऐसे झांसे में ना आए. पैसे के प्रलोभन में आने के बाद बड़े संकट में फंसने की संभावना होती है वहीं घटना की जानकारी देते हुए पूर्णिया के डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि बराबर शिकायत मिल रही थी कि एक संगठित गिरोह महिलाओं को पैसे का प्रलोभन देकर उनकी अश्लील फोटो और वीडियो मंगवाता था. महिलाओं को कहा जाता था कि आपकी लाॅटरी लगी है, आप अपना फोटो भेजिए. महिलाएं जब फोटो भेजती थी तो कहा जाता था. ऐसे फोटो से काम नहीं चलेगा. थोड़ा उस तरह का मतलब अश्लील फोटो भेजिए. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का काम शुरू होता था.
"बराबर शिकायत मिल रही थी कि एक संगठित गिरोह महिलाओं को पैसे का प्रलोभन देकर उनकी अश्लील फोटो और वीडियो मंगवाता था. महिलाओं को कहा जाता था कि आपकी लाॅटरी लगी है, आप अपना फोटो भेजिए. महिलाएं जब फोटो भेजती थी तो कहा जाता था. ऐसे फोटो से काम नहीं चलेगा. थोड़ा उस तरह का मतलब अश्लील फोटो भेजिए. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का काम शुरू होता था"- पुष्कर कुमार, डीएसपी