ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना को लेकर मॉल और होटलों में खास इंतजाम, सेनेटाइजर नहीं तो कस्टमर्स की नो एंट्री - पूर्णिया में कोरोना वायरस को लेकर खास इंतजाम

पूर्णिया में होटल और रेस्टोरेंट में भी कोरोना वायरस को लेकर खास सावधानियां बरती जा रही है. इसके साथ ही मॉल के सभी स्टाफ को एहतियातन मास्क प्रयोग अनिवार्य किया गया है.

customers entry denied in mall in purnea
कोरोना से लेकर शॉपिंग मॉल और होटलों में खास इंतजाम
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 1:11 PM IST

पूर्णिया: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी सर्कुलर का मॉल, रेस्टोरेंट और होटलों ने स्वागत किया है. कोरोना से बचाव के लिए यहां साफ-सफाई के साथ ही सेनेटाइजर की सुरक्षा लोगों को दी जा रही है. शॉपिंग मॉल हो या शो रूम, ऐसी सभी जगहों पर आने-जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी अनेक माध्यमों से दिए जा रहे हैं.

सेनेटाइजर नहीं तो कस्टमर्स की नो एंट्री
कोरोना पर सरकार के सर्कुलर के बाद जिले के सभी शॉपिंग मॉल, शो रूम, रेस्टोरेंट, होटल्स के साथ ही सभी विशेष स्थान पर सेनेटाइजर का प्रयोग साफ तौर पर देखा जा सकता है. ऐसे सभी स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों को सेनेटाइजर प्रयोग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इस बाबत ईटीवी भारत की टीम शहर के विभिन्न मॉल, रेस्टोरेंट और होटल पहुंची.

customers entry denied in mall in purnea
शॉपिंग मॉल में मास्क लगाकर काम कर रहे कर्मचारी

मास्क का प्रयोग अनिवार्य
कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानियों पर संस्थान के मैनेजर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मॉल के खुलते ही ऐसे सभी स्थानों की साफ-सफाई होती है. जो रेगुलर कस्टमर के संपर्क में आते हैं. इसके साथ ही मॉल के सभी स्टाफ को एहतियातन मास्क प्रयोग अनिवार्य किया गया है.

इसके साथ ही एंट्री के समय सभी कस्टमर्स को सेनिटाइजर से हाथों की सफाई को अनिवार्य कर दिया गया है. बगैर सेनिटाइजर प्रयोग के किसी भी प्रोडक्ट सेल के साथ ही हर मिनट के अंतराल पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव इसके लक्षण और सजगता से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

कस्टमर्स को किया जा रहा जागरूक
शहर के होटल और रेस्टोरेंट में भी कोरोना वायरस को लेकर खास सावधानियां बरती जा रही हैं. कस्टमर्स की एंट्री पर सख्त मनाही है. होटल संचालक ने बताया कि खाने के दौरान हाथ का डायरेक्ट प्रयोग होता है. जिससे आसानी से कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं. लिहाजा होटल में एंट्री से पहले वेलकम गेट पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही कस्टमर्स को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं किचन की सिक्योर साफ-सफाई से लेकर सभी स्टाफ को ग्लब्स, मास्क और हेयर कवर्स में रहना अनिवार्य कर दिया गया है.

सजगता में ही सभी की सुरक्षा
शहर के लोग भी कोरोना के कारण आए स्वच्छता और सावधानी के ट्रेंड की खुलकर सराहना कर रहे हैं. कोरोना को लेकर इस एहतियात से कस्टमर्स भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. कस्टमर्स ने बताया कि कोरोना वायरस से सजगता में ही सभी की सुरक्षा है. लिहाजा सरकार की ओर से ऐसे स्थानों पर शुरू की गई यह पहल बेहद प्रशंसनीय है. इस स्वच्छता से ही हमें कोरोना से लड़ने में सफलता मिलेगी.

पूर्णिया: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी सर्कुलर का मॉल, रेस्टोरेंट और होटलों ने स्वागत किया है. कोरोना से बचाव के लिए यहां साफ-सफाई के साथ ही सेनेटाइजर की सुरक्षा लोगों को दी जा रही है. शॉपिंग मॉल हो या शो रूम, ऐसी सभी जगहों पर आने-जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी अनेक माध्यमों से दिए जा रहे हैं.

सेनेटाइजर नहीं तो कस्टमर्स की नो एंट्री
कोरोना पर सरकार के सर्कुलर के बाद जिले के सभी शॉपिंग मॉल, शो रूम, रेस्टोरेंट, होटल्स के साथ ही सभी विशेष स्थान पर सेनेटाइजर का प्रयोग साफ तौर पर देखा जा सकता है. ऐसे सभी स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों को सेनेटाइजर प्रयोग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इस बाबत ईटीवी भारत की टीम शहर के विभिन्न मॉल, रेस्टोरेंट और होटल पहुंची.

customers entry denied in mall in purnea
शॉपिंग मॉल में मास्क लगाकर काम कर रहे कर्मचारी

मास्क का प्रयोग अनिवार्य
कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानियों पर संस्थान के मैनेजर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मॉल के खुलते ही ऐसे सभी स्थानों की साफ-सफाई होती है. जो रेगुलर कस्टमर के संपर्क में आते हैं. इसके साथ ही मॉल के सभी स्टाफ को एहतियातन मास्क प्रयोग अनिवार्य किया गया है.

इसके साथ ही एंट्री के समय सभी कस्टमर्स को सेनिटाइजर से हाथों की सफाई को अनिवार्य कर दिया गया है. बगैर सेनिटाइजर प्रयोग के किसी भी प्रोडक्ट सेल के साथ ही हर मिनट के अंतराल पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव इसके लक्षण और सजगता से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

कस्टमर्स को किया जा रहा जागरूक
शहर के होटल और रेस्टोरेंट में भी कोरोना वायरस को लेकर खास सावधानियां बरती जा रही हैं. कस्टमर्स की एंट्री पर सख्त मनाही है. होटल संचालक ने बताया कि खाने के दौरान हाथ का डायरेक्ट प्रयोग होता है. जिससे आसानी से कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं. लिहाजा होटल में एंट्री से पहले वेलकम गेट पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही कस्टमर्स को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं किचन की सिक्योर साफ-सफाई से लेकर सभी स्टाफ को ग्लब्स, मास्क और हेयर कवर्स में रहना अनिवार्य कर दिया गया है.

सजगता में ही सभी की सुरक्षा
शहर के लोग भी कोरोना के कारण आए स्वच्छता और सावधानी के ट्रेंड की खुलकर सराहना कर रहे हैं. कोरोना को लेकर इस एहतियात से कस्टमर्स भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. कस्टमर्स ने बताया कि कोरोना वायरस से सजगता में ही सभी की सुरक्षा है. लिहाजा सरकार की ओर से ऐसे स्थानों पर शुरू की गई यह पहल बेहद प्रशंसनीय है. इस स्वच्छता से ही हमें कोरोना से लड़ने में सफलता मिलेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.