पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित अब्दुल्ला नगर में मुन्ना राय नामक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये हत्या उसके घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास की गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि मृतक की पहचान मुन्ना राय के रुप में हुई है. जो कि बेलौरी के भारत गैस एजेंसी में पिकअप वैन चलाता था. अपराधियों ने मुन्ना के कमर के नीचे गोली मारी थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है.
पूर्णिया से कटिहार ले जाने के दौरान युवक की मौत
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार की रात सभी लोग खाना खा घर में बैठे थे. उसी समय मुन्ना को किसी का फोन आया और वह घर से बाहर बात करने के लिए निकल गया. कुछ देर के बाद घर के पास से गुजरने वाली ट्रेन की लाइट में किसी व्यक्ति को तड़पते हुए लोगों ने देखा. जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मुन्ना तड़प रहा था. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन कटिहार जाने के दौरान रास्ते में ही मुन्ना की मौत हो गई.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुन्ना की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वो सभी से अच्छा व्यवहार करता था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.