पूर्णिया: जिले में रूपौली थाना क्षेत्र के डोभा घाट पुल के पास बेखौफ अपराधियों ने कैलाश नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, भाग रहे अपराधियों ने एक अन्य व्यक्ति मिथुन को भी गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल मिथुन के पिता ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लक्ष्मनिया पंचायत के डीलर कैलाश जायसवाल को पुरानी रंजिश में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मेरा बेटा घर से बाहर निकला और आसपास के लोगों को आवाज लगाया कि गोली मारकर अपराधी भाग रहे हैं. इसके बाद भाग रहे अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी जिससे वो वहीं गिर गया. अपराधियों ने उसे मरा हुआ समझा और चला गया. बाद में किसी तरह इलाज के लिए हम अपने बेटे को अस्पताल लेकर आए.
अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मिथुन के पेट से आंत बाहर निकल गया है. लेकिन गोली अभी भी उसके पेट में है. जिसे पूरी तरह से जांच करने के बाद निकाला जाएगा. इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है.