पूर्णियाः जिले के सरसी थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में हथियारबंद अपराधियों ने सुबोध यादव नामक व्यक्ति के घर में धावा बोल जानलेवा हमला किया. जिससे सुबोध यादव सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
हथियारबंद अपराधियों ने किया हमला
घटना की जानकारी देते हुए घायल सुबोध यादव ने बताया कि पिछले 2 साल से भोला यादव से पिछले दो सालों से उनका जमीन विवाद चल रहा था. आज लगभग भारी संख्या में अपराधियों के साथ सुबोध यादव घर पहुंचे और मारपीट की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए.
तीन लोग बुरी तरह से घायल
वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मगर अपराधियों पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. वहीं मामला दर्ज करवाने की बात कही जाने पर स्थानीय प्रशासन ने पहले इलाज कराने की बात कहीं.