ETV Bharat / state

Purnea Crime: आखिरी बार भी देख न पाए माता-पिता, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की ये कहानी रोंगटे खड़े कर देगी

बिहार के पूर्णिया से रोंगट खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. 25 जुलाई से लापता युवक के शव को लावारिस मानकर पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या की गई है. उसके दोनों हाथ और पेट पर चाकू से वार किया गया है. शव को तेजाब से जला दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Purnea Crime
Purnea Crime
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 3:15 PM IST

पूर्णिया में युवक की निर्मम हत्या

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बेबस माता-पिता अपने बेटे को आखिरी बार देख भी नहीं सके. दरअसल बर्मा कॉलोनी से पिछले 25 जुलाई को राजेश कुमार साह नामक युवक घर से अचानक लापता हो गया था. राजेश का मोबाइल फोन और पर्स घर में मिला. दो दिन खोजबीन करने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. इसी दौरान परिजनों को पता चला कि राजेश अब इस दुनिया में नहीं है और पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है.

पढ़ें- Rohtas Murder: रोहतास में अपराधियों का तांडव, आपसी रंजिश में 2 को मारी गोली, एक की मौत

पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या: दरअसल कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र में पिछले 26 जुलाई को लावारिस अवस्था में एक शव मिला था. पुलिस ने 72 घंटा इंतजार करने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सोशल मीडिया पर युवक का फोटो वायरल होने के बाद परिजन ने राजेश के रूप में उसकी पहचान की. इसके बाद परिजनें ने पुलिस से संपर्क किया.

'शव को तेजाब डालकर जलाया' : मृतक के भाई बालेश्वर साह ने बताया कि पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि 27 जुलाई को पोस्टमार्टम के लिए शव कटिहार भेजा गया लेकिन वहां पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया गया. उसके बाद भागलपुर शव ले जाया गया. भागलपुर से शव का 28 जुलाई को पोस्टमार्टम होकर आया. पुलिस ने कहा कि शव को एसिड डालकर जलाया गया है इसलिए शव को 72 घंटे रखा गया और फिर बदबू आने पर दाह संस्कार कर दिया गया.

"पुलिस ने कहा कि लावारिस शव से कोई सबूत नहीं मिलता है. अगर आपको पोस्टमार्टम रिपोर्ट चाहिए तो 15-10 दिन के बाद वह मिल जाएगा. हमें तो शव देखकर हत्या का मामला लग रहा है. पूरे शरीर पर निशान हैं. बॉडी में एसिड डाला गया है. शरीर पर कई जगह दोनों हाथ और पेट पर चाकू का निशान हैं. कोड़ा पुलिस कह रही है कोई निशान नहीं है. पुलिस दोषी को बचाने में लगी है."- बालेश्वर साह, मृतक के भाई

प्रेम प्रसंग के चलते गई जान!: राजेश के परिजन के द्वारा स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. वहीं पुलिस को मौखिक रूप से प्रेम प्रसंग के संबंध में भी बताया गया था. राजेश के पिता छोटे-मोटे नाश्ता का दुकान पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के रामनगर में करते हैं. अब बात सामने आ रही है कि लड़की के परिजनों द्वारा राजेश के पिता को धमकी दी गई थी कि बेटे को समझा बुझा दें नहीं तो हत्या कर दी जाएगी. साथ ही राजेश के पिता ने कहा कि मुझे दुकान खाली करने के लिए भी कहा जा रहा था. मैंने भाड़ा देकर खाली करने का आश्वासन दिया था. लेकिन फिर भी मेरे बेटे की हत्या कर दी गई.

"25 तारीख से मेरा लड़का गायब था. दो दिन तक हम खोजे फिर थाने में लिखित शिकायत की. छोटा बाबू और बड़ा बाबू आए थे. पुलिस को बताया कि हमें किस पर शक है. साल भर पहले लड़के को मारने की धमकी मिली थी. एक साल बाद बेटे को मार दिया गया. एक साल से लड़की से उसकी बातचीत नहीं हुई थी."- सदानंद साह, मृतक के पिता

पूर्णिया में युवक की निर्मम हत्या

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बेबस माता-पिता अपने बेटे को आखिरी बार देख भी नहीं सके. दरअसल बर्मा कॉलोनी से पिछले 25 जुलाई को राजेश कुमार साह नामक युवक घर से अचानक लापता हो गया था. राजेश का मोबाइल फोन और पर्स घर में मिला. दो दिन खोजबीन करने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. इसी दौरान परिजनों को पता चला कि राजेश अब इस दुनिया में नहीं है और पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है.

पढ़ें- Rohtas Murder: रोहतास में अपराधियों का तांडव, आपसी रंजिश में 2 को मारी गोली, एक की मौत

पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या: दरअसल कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र में पिछले 26 जुलाई को लावारिस अवस्था में एक शव मिला था. पुलिस ने 72 घंटा इंतजार करने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सोशल मीडिया पर युवक का फोटो वायरल होने के बाद परिजन ने राजेश के रूप में उसकी पहचान की. इसके बाद परिजनें ने पुलिस से संपर्क किया.

'शव को तेजाब डालकर जलाया' : मृतक के भाई बालेश्वर साह ने बताया कि पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि 27 जुलाई को पोस्टमार्टम के लिए शव कटिहार भेजा गया लेकिन वहां पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया गया. उसके बाद भागलपुर शव ले जाया गया. भागलपुर से शव का 28 जुलाई को पोस्टमार्टम होकर आया. पुलिस ने कहा कि शव को एसिड डालकर जलाया गया है इसलिए शव को 72 घंटे रखा गया और फिर बदबू आने पर दाह संस्कार कर दिया गया.

"पुलिस ने कहा कि लावारिस शव से कोई सबूत नहीं मिलता है. अगर आपको पोस्टमार्टम रिपोर्ट चाहिए तो 15-10 दिन के बाद वह मिल जाएगा. हमें तो शव देखकर हत्या का मामला लग रहा है. पूरे शरीर पर निशान हैं. बॉडी में एसिड डाला गया है. शरीर पर कई जगह दोनों हाथ और पेट पर चाकू का निशान हैं. कोड़ा पुलिस कह रही है कोई निशान नहीं है. पुलिस दोषी को बचाने में लगी है."- बालेश्वर साह, मृतक के भाई

प्रेम प्रसंग के चलते गई जान!: राजेश के परिजन के द्वारा स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. वहीं पुलिस को मौखिक रूप से प्रेम प्रसंग के संबंध में भी बताया गया था. राजेश के पिता छोटे-मोटे नाश्ता का दुकान पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के रामनगर में करते हैं. अब बात सामने आ रही है कि लड़की के परिजनों द्वारा राजेश के पिता को धमकी दी गई थी कि बेटे को समझा बुझा दें नहीं तो हत्या कर दी जाएगी. साथ ही राजेश के पिता ने कहा कि मुझे दुकान खाली करने के लिए भी कहा जा रहा था. मैंने भाड़ा देकर खाली करने का आश्वासन दिया था. लेकिन फिर भी मेरे बेटे की हत्या कर दी गई.

"25 तारीख से मेरा लड़का गायब था. दो दिन तक हम खोजे फिर थाने में लिखित शिकायत की. छोटा बाबू और बड़ा बाबू आए थे. पुलिस को बताया कि हमें किस पर शक है. साल भर पहले लड़के को मारने की धमकी मिली थी. एक साल बाद बेटे को मार दिया गया. एक साल से लड़की से उसकी बातचीत नहीं हुई थी."- सदानंद साह, मृतक के पिता

Last Updated : Aug 7, 2023, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.