पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों हथियार तस्कर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादो टोला पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर बाइक से ऑन डिमांड चलते फिरते हथियार सप्लाई करता था. दोनों तस्कर पर लूट और हत्या जैसे संगीन अपराध मामलों में वांछित है.
ये भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, सीमा के रास्ते बंगाल भेजे जा रहे थे हथियार
"पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो हथियार तस्कर गिफ्तार किये गये हैं.दोनों पूर्णिया में हथियार की तस्करी करने के लिए आये थे. दोनों को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादो टोला पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया है." -पुष्कर कुमार, डीएसपी
पूर्णिया में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार: ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वाला दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान बृजेश कुमार और नितिन कुमार उर्फ सनी के रूप में की गई है.बताया जाता है कि यह दोनों तस्कर ऑन डिमांड चलते फिरते सड़क या गली में लोगों को हथियार सफाई करता था. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादो टोला पेट्रोल पंप के समीप से बाइक सवार दो तस्कर गुजरने वाले हैं और किसी को हथियार सप्लाई करने जा रहे हैं.
हथियार की तस्करी करने आया था पूर्णिया: पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को जानकारी मिली कि मुफसिल थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियार तस्कर हथियार सप्लाई करने के लिए आया हुआ है.जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का आदेश दिया. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास पुलिस ने दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, और जिंदा कारतूस बरामद किया. दोनों अपराधी का अपराधी इतिहास भी रहा है. दोनों हत्या, लूट जैसे बड़े मामलों में वांछित भी है. इन दोनों हथियार तस्कर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मान रही है.आरक्षी अधीक्षक ने गठित टीम के पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करेगी.