पूर्णिया: बिहार पूर्णिया में शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. शातिर बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के गंगली में एक गैस गोदाम का शटर काटकर 259 सिलेंडर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 53 गैस सिलेंडर, दो पिकअप वैन, चार मोबाइल और एक लोहे का बड़ा कटर बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: मोबाइल छिनतई गिरोह का सदस्य चढ़ा भीड़ के हत्थे, पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती
पूर्णिया में चोर गिरोह का पर्दाफाश: पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र के गंगली में एक गैस गोदाम में सिलेंडर चोरी करने का मामला सामने आया था. इसके बाद गैस गोदाम के मालिक ने मरंगा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने एक टीम गठित की थी. गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच के बाद पाया गया कि चोरी करने वाले गिरोह का का लिंक मुजफ्फरपुर के अहिल्यापुर से जुड़ा हुआ है.
मुजफ्फरपुर से चार चोर गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर का यह गिरोह शटर काटकर चोरी करने का काम करता है. पुलिस ने इन शातिर चोरों का लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार शातिर चोर को गिरफ्तार किया. इसके निशानदेही पर पुलिस ने 53 गैस सिलेंडर, दो पिकअप वैन, चार मोबाइल और एक लोहे का बड़ा कटर बरामद किया है. लोहे के कटर से चोर शटर काटने करते थे. पकड़े गए सभी अपराधी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है.
"पूर्णिया में 259 गैस सिलेंडर चोरी करने वाले चोर गिरोह का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस कार्रवाई करते हुए 53 गैस सिलेंडर, दो पिक वैन, चार मोबाइल और एक लोहे का बड़ा कटर बरामद किया है." - पुष्कर कुमार, आरक्षी उपाधीक्षक