पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के जलालगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक तस्कर को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस लगातार इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा गया.
पढ़ें- Patna Crime: स्मैक बेचने से इंकार करने पर की गोलीबारी, नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से तस्कर स्मैक लेकर कार से आया था. इस मामले में कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक कार आ रही है, जिस पर दिल्ली का नंबर अंकित है. तस्कर के द्वारा स्मैक तस्करी के लिए जलालगढ़ थाना क्षेत्र में लाया जा रहा है. इसके बाद आरक्षी अधीक्षक ने जलालगढ़ थाना को सतर्क करते हुए वाहन चेकिंग का आदेश दिया.
"वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर एक कार पर पड़ी. कार चालक ने जैसे ही पुलिस को देखा वैसे ही करियात गांव की तरफ कच्ची सड़क पर गाड़ी घुमाकर कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करते हुए कार को करियात गेहुआ गांव के पास से पकड़ा और जांच के दौरान कार से एक प्लास्टिक कवर में से 102 ग्राम स्मैक बरामद किया."- आरक्षी अधीक्षक, जलालगढ़ थाना
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से स्मैक लेकर आ रहा था. पुलिस पूछताछ कर जांच में जुट गई है कि यह पूर्णिया जलालगढ़ में किस व्यक्ति को स्मैक सप्लाई करने के लिए आया हुआ है. अब देखना यह है कि पुलिस जांच के बाद और कितने लोगों के नाम इस मामले में सामने आते हैं.