ETV Bharat / state

Pinky Yadav Murder: पूर्णिया में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, पिता बोले- 'दामाद ने मार डाला' - Pregnant Woman Shot Dead In Purnia

Pregnant Woman Shot Dead In Purnia बिहार के पूर्णिया में फैशन डिजाइनर की हत्या कर दी गई. परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला तीन महीने की गर्भवती थी. (Fashion designer murder in Purnea) पढ़ें पूरी खबर

पूर्णिया में हत्या
पूर्णिया में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 1:10 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सौतारी चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि घटना के समय उसका पति और बच्चे भी उसके साथ थे. मृतका की पहचान पिंकी यादव के रूप में हुई है, जो पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के रामबाग की रहने वाली थी. मृतका तीन माह की गर्भवती भी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Purnea Murder Case: फ्रिज नहीं मिलने पर 7 महीने की गर्भवती अंगूरी बेगम की हत्या, NCW ने DGP से मांगी रिपोर्ट

पूर्णिया में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या : मृतका के परिजनों ने अपने दामाद ललन यादव और देवर प्रदीप यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पिंकी अपने पति और दो बच्चों के साथ दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने मायके अररिया जिला के काली बाजार वार्ड नंबर 14 ऑटो से जा रही थी. इसी दौरान उसके पति और देवर ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और घटना को आपराधिक बताने का प्रयास किया गया है.


बेटी की जमीन पर थी दामाद की नजर : मृतिका के पिता रामानंद यादव ने बताया कि पिंकी तीन माह की गर्भवती थी.उसके दो बच्चे भी हैं. वो फैशन डिजाइनर का काम करती थी. पति ललन की नजर पिंकी की कमाई पर रहती थी, जिसका वह विरोध करती थी. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद रहता था. पिंकी ने अपने नाम अच्छी खासी जमीन खरीद रखी थी. इसी वजह से उसके पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

"सभी लोग अररिया जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया है. 7 बजे दामाद ने फोन किया था कि घरआ रहे हैं. फिर उसने 8 बजे फोन किया कि गोली चली है. मेरे दामाद सहित अन्य लोगों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है. वो मेरी बेटी से जमीन हथियाना चाहता था. इसी को लेकर विवाद चल रहा था." - रामानंद यादव, मृतका के पिता

आरोपी पति गिरफ्तार, पूछताछ जारी: मृतका के पिता ने अपने दामाद और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सौतारी चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि घटना के समय उसका पति और बच्चे भी उसके साथ थे. मृतका की पहचान पिंकी यादव के रूप में हुई है, जो पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के रामबाग की रहने वाली थी. मृतका तीन माह की गर्भवती भी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Purnea Murder Case: फ्रिज नहीं मिलने पर 7 महीने की गर्भवती अंगूरी बेगम की हत्या, NCW ने DGP से मांगी रिपोर्ट

पूर्णिया में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या : मृतका के परिजनों ने अपने दामाद ललन यादव और देवर प्रदीप यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पिंकी अपने पति और दो बच्चों के साथ दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने मायके अररिया जिला के काली बाजार वार्ड नंबर 14 ऑटो से जा रही थी. इसी दौरान उसके पति और देवर ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और घटना को आपराधिक बताने का प्रयास किया गया है.


बेटी की जमीन पर थी दामाद की नजर : मृतिका के पिता रामानंद यादव ने बताया कि पिंकी तीन माह की गर्भवती थी.उसके दो बच्चे भी हैं. वो फैशन डिजाइनर का काम करती थी. पति ललन की नजर पिंकी की कमाई पर रहती थी, जिसका वह विरोध करती थी. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद रहता था. पिंकी ने अपने नाम अच्छी खासी जमीन खरीद रखी थी. इसी वजह से उसके पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

"सभी लोग अररिया जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया है. 7 बजे दामाद ने फोन किया था कि घरआ रहे हैं. फिर उसने 8 बजे फोन किया कि गोली चली है. मेरे दामाद सहित अन्य लोगों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है. वो मेरी बेटी से जमीन हथियाना चाहता था. इसी को लेकर विवाद चल रहा था." - रामानंद यादव, मृतका के पिता

आरोपी पति गिरफ्तार, पूछताछ जारी: मृतका के पिता ने अपने दामाद और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.