ETV Bharat / state

Purnea news: रेड लाइट एरिया से 7 महिलाओं को पुलिस ने कराया मुक्त, 12 महिला और पुरूष दलाल गिरफ्तार - raid in red light area in Purnea

पूर्णिया के रेड लाइट ऐरिया में छापेमारी कर पुलिस ने अलग-अलग राज्यों की 7 महिलाओं को मुक्त कराया जिसमें एक नाबालिग है. वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला और पुरूष दलाल को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए लोगों से आगे की पूछताछ कर रही है.

पूर्णिया में 7 महिलाएं देह व्यापार से मुक्त
पूर्णिया में 7 महिलाएं देह व्यापार से मुक्त
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 11:28 AM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र के शरीफगंज रेड लाइट ऐरिया में छापेमारी कर देह व्यापार में लगी 7 महिलाओं को मुक्त कराया गया है. इनमें एक नाबालिग है. इस मामले में पुलिस ने 9 महिला और 3 पुरूष दलालों को गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर वायसी डीएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर की गई. पुलिस के इस छापेमारी में इलाके में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ेंः Purnea News: प्रेमी ने झांसा देकर नाबालिग को बेचा, किसी तरह लड़की ने किया पिता को फोन, 3 महिलाएं गिरफ्तार

अलग-अलग राज्यों की 7 महिलाएं हुईं मुक्तः पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली कि शरीफगंज रेड लाइट एरिया में अलग-अलग जिला एवं राज्य की कई महिला को लाकर दे व्यापार करवाया जा रहा है. जिसके बाद आमिर जावेद ने बायसी डीएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गठित टीम के द्वारा जब रेड लाइट एरिया के शरीफगंज इलाके में छापेमारी की गई तो वहां से अलग-अलग राज्यों की 7 महिला को देह व्यापार से मुक्त कराया गया.

9 महिला और तीन पुरुष दलाल गिरफ्तारः वहीं, इस मामले में पुलिस ने 9 महिला दलाल और तीन पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया है. इन दलालों के द्वारा अलग-अलग जिलों एवं राज्यों से जाकर महिला एवं लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया जाता था और इनसे देह व्यापार का काम कराया जाता था. इस छापेमारी के दौरान स्थानीय बताते हैं कि दलालों को पुलिस के आने की जानकारी मिल जाती है, जिस वजह से वे लोग इलाका छोड़कर फरार हो जाते हैं. स्थानीय थाने की पुलिस कभी भी इस इलाके में छापेमारी नहीं करती है.

"अलग-अलग राज्यों की 7 महिलाओं को छुड़ाया गया है. पुलिस ने 9 महिला और तीन पुरुष दलाल को इस मामले में गिरफ्तार किया है. मौके से कई अपत्तिजनक समान भी मिले हैं. रेड लाइट एरिया में पुलिस के आने की सूचना पहले ही दलालों को मिल जाती है. जिस वजह से कई दलाल पुलिस के चंगुल से बच निकलते हैं"- आदित्य कुमार, डीएसपी , वायसी

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र के शरीफगंज रेड लाइट ऐरिया में छापेमारी कर देह व्यापार में लगी 7 महिलाओं को मुक्त कराया गया है. इनमें एक नाबालिग है. इस मामले में पुलिस ने 9 महिला और 3 पुरूष दलालों को गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर वायसी डीएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर की गई. पुलिस के इस छापेमारी में इलाके में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ेंः Purnea News: प्रेमी ने झांसा देकर नाबालिग को बेचा, किसी तरह लड़की ने किया पिता को फोन, 3 महिलाएं गिरफ्तार

अलग-अलग राज्यों की 7 महिलाएं हुईं मुक्तः पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली कि शरीफगंज रेड लाइट एरिया में अलग-अलग जिला एवं राज्य की कई महिला को लाकर दे व्यापार करवाया जा रहा है. जिसके बाद आमिर जावेद ने बायसी डीएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गठित टीम के द्वारा जब रेड लाइट एरिया के शरीफगंज इलाके में छापेमारी की गई तो वहां से अलग-अलग राज्यों की 7 महिला को देह व्यापार से मुक्त कराया गया.

9 महिला और तीन पुरुष दलाल गिरफ्तारः वहीं, इस मामले में पुलिस ने 9 महिला दलाल और तीन पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया है. इन दलालों के द्वारा अलग-अलग जिलों एवं राज्यों से जाकर महिला एवं लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया जाता था और इनसे देह व्यापार का काम कराया जाता था. इस छापेमारी के दौरान स्थानीय बताते हैं कि दलालों को पुलिस के आने की जानकारी मिल जाती है, जिस वजह से वे लोग इलाका छोड़कर फरार हो जाते हैं. स्थानीय थाने की पुलिस कभी भी इस इलाके में छापेमारी नहीं करती है.

"अलग-अलग राज्यों की 7 महिलाओं को छुड़ाया गया है. पुलिस ने 9 महिला और तीन पुरुष दलाल को इस मामले में गिरफ्तार किया है. मौके से कई अपत्तिजनक समान भी मिले हैं. रेड लाइट एरिया में पुलिस के आने की सूचना पहले ही दलालों को मिल जाती है. जिस वजह से कई दलाल पुलिस के चंगुल से बच निकलते हैं"- आदित्य कुमार, डीएसपी , वायसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.