ETV Bharat / state

Purnea Criminal Arrested: 13 कुख्यात डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना - पूर्णिया न्यूज

पूर्णिया पुलिस ने 13 कुख्यात डकैतों को बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. सभी डकैत कटिहार जिले के रहने वाले बताए जाते हैं.

पूर्णिया में 13 अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया में 13 अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 6:52 PM IST

पूर्णिया: पुलिस ने पकड़े गए डकैतों के पास से 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल और 2 पिकअप वैन के साथ साथ लोहे के कई उपकरण भी बरामद किए हैं. यह सफलता पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के समिति पुलिस को मिली है. फिलहाल पकड़े गए डकैतों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Purnea Crime : बीजेपी कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या, विजय सिन्हा बोले- 'रंगदारी में हुई हत्या'

पूर्णिया में 13 अपराधी गिरफ्तार: पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को सूचना मिली थी कि कटिहार जिले से आए कुछ कुख्यात डकैत जो पिछले दिनों जेल से छूटकर बाहर आए थे, पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसमें पूर्णिया के चार थाना के थाना प्रभारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए.

सभी अपराधी कटिहार के रहने वाले: गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के समीप पुलिस ने छापा मारकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि सभी अपराधी कटिहार जिले के रहने वाले हैं, जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद एनुअल, मोहम्मद मुर्शीद शामिल हैं जो एक संगठित गिरोह चलाते हैं.

पुलिस कर रही सभी से पूछताछ: यह लोग मुख्य रूप से मक्का गोदाम ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते थे, बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे. घर का ग्रिल तोड़कर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. पकड़े गए डकैतों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इन लोगों का गिरोह बिहार के किन-किन जिलों में सक्रिय है. अब देखना यह है कि पकड़े गए डकैत पुलिस के सामने और कितने राज खोलते हैं.

पूर्णिया: पुलिस ने पकड़े गए डकैतों के पास से 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल और 2 पिकअप वैन के साथ साथ लोहे के कई उपकरण भी बरामद किए हैं. यह सफलता पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के समिति पुलिस को मिली है. फिलहाल पकड़े गए डकैतों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Purnea Crime : बीजेपी कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या, विजय सिन्हा बोले- 'रंगदारी में हुई हत्या'

पूर्णिया में 13 अपराधी गिरफ्तार: पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को सूचना मिली थी कि कटिहार जिले से आए कुछ कुख्यात डकैत जो पिछले दिनों जेल से छूटकर बाहर आए थे, पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसमें पूर्णिया के चार थाना के थाना प्रभारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए.

सभी अपराधी कटिहार के रहने वाले: गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के समीप पुलिस ने छापा मारकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि सभी अपराधी कटिहार जिले के रहने वाले हैं, जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद एनुअल, मोहम्मद मुर्शीद शामिल हैं जो एक संगठित गिरोह चलाते हैं.

पुलिस कर रही सभी से पूछताछ: यह लोग मुख्य रूप से मक्का गोदाम ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते थे, बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे. घर का ग्रिल तोड़कर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. पकड़े गए डकैतों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इन लोगों का गिरोह बिहार के किन-किन जिलों में सक्रिय है. अब देखना यह है कि पकड़े गए डकैत पुलिस के सामने और कितने राज खोलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.