ETV Bharat / state

पूर्णिया में मछली गाड़ी से अवैध वसूली मामले में गश्ती दल के 9 पुलिसकर्मी निलंबित, SP का बड़ा एक्शन - पूर्णिया में 9 पुलिसकर्मी निलंबित

Nine Policemen Suspended In Purnea: पूर्णिया में मछली गाड़ी से अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के आदेश पर जांच में दोषी पाए गए नौ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पूर्णिया में 9 पुलिसकर्मी निलंबित
पूर्णिया में 9 पुलिसकर्मी निलंबित
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 8:12 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में 9 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. दरअसल, आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली थी कि गश्ती पुलिस के द्वारा अवैध वसूली की जाती है. इसके बाद एसपी ने यातायात डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 पुलिसकर्मियों को मछली गाड़ी से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा. अब इस मामले में सभी नौ पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पूर्णिया में अवैध वसूली करते हुए सिपाही पकड़ाया
पूर्णिया में अवैध वसूली करते हुए सिपाही पकड़ाया

पूर्णिया में अवैध वसूली करते हुए सिपाही पकड़ाया: यातायात डीएसपी ने छापेमारी के दौरान ने पाया कि एनएच 31 पर मछली गाड़ी रोक कर गश्ती पुलिस वसूली कर रही है. इस तरह के मामले में पुलिस गश्ती गाड़ी के द्वारा ऐसा लगातार किया जा रहा था, जिसकी जानकारी आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को दी गई. एसपी के द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी 9 पुलिसकर्मी को तत्काल कार्य प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिसमें वायसी थाना के पुलिसकर्मी डगररुआ थाना के पुलिसकर्मी, सदर थाना के पुलिसकर्मी और जलालगढ़ थाना पुलिस अकादमी शामिल है.

"हमें गुप्त सूचना मिली कि पुलिस की गश्ती गाड़ी के द्वारा जबरन गाड़ी रोककर अवैध वसूली की जाती है. तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया. इसके बाद यातायात डीएसपी के द्वारा जांच करने के दौरान पाया गया कि मछली गाड़ी से गश्ती कर रहे पुलिस कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. मामले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है"- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

सवालों के घेरे में पुलिस की छवि: बताया जाता है कि जिले में पिछले काफी समय से वाहनों से अवैध वसूली का खेल चल रहा था. जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी को देखते हुए एसपी ने यातायात डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जिसने 9 पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. अब सभी को निलंबित कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी, ऐसे में एसपी की कार्रवाई सराहनीय है.

ये भी पढ़ें: तस्करी के लिए बंग्लादेश ले जाए जा रहे 12 ऊंट बरामद, तस्कर चकमा देकर फरार

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में 9 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. दरअसल, आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली थी कि गश्ती पुलिस के द्वारा अवैध वसूली की जाती है. इसके बाद एसपी ने यातायात डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 पुलिसकर्मियों को मछली गाड़ी से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा. अब इस मामले में सभी नौ पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पूर्णिया में अवैध वसूली करते हुए सिपाही पकड़ाया
पूर्णिया में अवैध वसूली करते हुए सिपाही पकड़ाया

पूर्णिया में अवैध वसूली करते हुए सिपाही पकड़ाया: यातायात डीएसपी ने छापेमारी के दौरान ने पाया कि एनएच 31 पर मछली गाड़ी रोक कर गश्ती पुलिस वसूली कर रही है. इस तरह के मामले में पुलिस गश्ती गाड़ी के द्वारा ऐसा लगातार किया जा रहा था, जिसकी जानकारी आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को दी गई. एसपी के द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी 9 पुलिसकर्मी को तत्काल कार्य प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिसमें वायसी थाना के पुलिसकर्मी डगररुआ थाना के पुलिसकर्मी, सदर थाना के पुलिसकर्मी और जलालगढ़ थाना पुलिस अकादमी शामिल है.

"हमें गुप्त सूचना मिली कि पुलिस की गश्ती गाड़ी के द्वारा जबरन गाड़ी रोककर अवैध वसूली की जाती है. तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया. इसके बाद यातायात डीएसपी के द्वारा जांच करने के दौरान पाया गया कि मछली गाड़ी से गश्ती कर रहे पुलिस कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. मामले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है"- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

सवालों के घेरे में पुलिस की छवि: बताया जाता है कि जिले में पिछले काफी समय से वाहनों से अवैध वसूली का खेल चल रहा था. जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी को देखते हुए एसपी ने यातायात डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जिसने 9 पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. अब सभी को निलंबित कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी, ऐसे में एसपी की कार्रवाई सराहनीय है.

ये भी पढ़ें: तस्करी के लिए बंग्लादेश ले जाए जा रहे 12 ऊंट बरामद, तस्कर चकमा देकर फरार

Last Updated : Dec 2, 2023, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.