ETV Bharat / state

Suicide In Purnea: पूर्णिया में मां-बेटे ने की आत्महत्या, 20 साल पहले महिला के पति की हुई थी हत्या

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 2:50 PM IST

पूर्णिया में मां और बेटे ने आत्महत्या कर ली है. परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, वहीं इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आत्महत्या का मामला सामने आया है. सहायक थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में मां बेटे ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत बताया, वहीं इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई. 20 वर्ष पूर्व मृतका के पति की हत्या हुई थी. घर में सिर्फ मां और बेटा ही रहते थे.

पूर्णिया में मां-बेटे ने की खुदकुशी: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा अमित मित्रा ने बताया कि "सुबह में मां बेटे ठीक थे, अचानक बेटी दौड़ती हुई आई और कहा कि चाची ने कुछ कर लिया है, स्थिति नाजुक बनी हुई है. जब मैं ऊपर गया तो मेरी भाभी और भतीजे की स्थिति देख हैरान रह गया. मां-बेटे जमीन पर गिरे पड़े थे, जिन्हें मोहल्ले वालों की मदद से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टर ने भतीजे पारिजात मित्रा को मृत बताया. वहीं भाभी की स्थिति नाजुक बनी हुई थी, जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी."

क्यों मां बेटे ने की आत्महत्या? : महिला का नाम आतिश मित्रा है जो प्राइवेट से स्टांप बेचकर अपना और बेटे का पालन पोषण किया करती थी. वहीं किराएदार के रूप में रह रहे सुबोध सिंह ने बताया कि वे स्कूल में पढ़ाते हैं. उनकी बेटी के द्वारा फोन पर बताया गया कि मकान मालकिन एवं उनका बेटा घर के पास गिरे हुए हैं. वह छुट्टी लेकर स्कूल से जब मकान के पास पहुंचे तो देखा की भीड़ लगी हुई थी. स्थानीय लोग दोनों को उठाकर अस्पताल ले जा रहे थे साथ वो भी अस्पताल पहुंच गए. आखिर किस वजह से दोनों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

"मैं उनका किराएदार हूं, दोनों मां-बेटे स्वाभाव के काफी अच्छे थे. मैं स्कूल में पढ़ा रहा था तब मेरी बेटी ने फोन कर घटना की सूचना दी तो मैं घर आया. दोनों ने इताना बड़ा कदम क्यों उठाया ये साफ तौर पर पता नही चल पा रहा है."-सुबोध सिंह, किरायेदार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा: वहीं मकान मे रह रहे किराएदार एवं आसपास लोगों की माने तो उन लोगों के समझ में भी नहीं आ रहा है कि आखिर इन लोगों ने ऐसी घटनाओं को क्यों अंजाम दिया. जबकि दोनों का व्यवहार काफी अच्छा था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर मां-बेटे ने कैसे घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन के द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी गई है, हालांकि पुलिस अस्पताल अभी तक नहीं पहुंची थी.

पढ़ें-मोबाइल छीनना माता पिता को पड़ा महंगा.. बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आत्महत्या का मामला सामने आया है. सहायक थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में मां बेटे ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत बताया, वहीं इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई. 20 वर्ष पूर्व मृतका के पति की हत्या हुई थी. घर में सिर्फ मां और बेटा ही रहते थे.

पूर्णिया में मां-बेटे ने की खुदकुशी: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा अमित मित्रा ने बताया कि "सुबह में मां बेटे ठीक थे, अचानक बेटी दौड़ती हुई आई और कहा कि चाची ने कुछ कर लिया है, स्थिति नाजुक बनी हुई है. जब मैं ऊपर गया तो मेरी भाभी और भतीजे की स्थिति देख हैरान रह गया. मां-बेटे जमीन पर गिरे पड़े थे, जिन्हें मोहल्ले वालों की मदद से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टर ने भतीजे पारिजात मित्रा को मृत बताया. वहीं भाभी की स्थिति नाजुक बनी हुई थी, जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी."

क्यों मां बेटे ने की आत्महत्या? : महिला का नाम आतिश मित्रा है जो प्राइवेट से स्टांप बेचकर अपना और बेटे का पालन पोषण किया करती थी. वहीं किराएदार के रूप में रह रहे सुबोध सिंह ने बताया कि वे स्कूल में पढ़ाते हैं. उनकी बेटी के द्वारा फोन पर बताया गया कि मकान मालकिन एवं उनका बेटा घर के पास गिरे हुए हैं. वह छुट्टी लेकर स्कूल से जब मकान के पास पहुंचे तो देखा की भीड़ लगी हुई थी. स्थानीय लोग दोनों को उठाकर अस्पताल ले जा रहे थे साथ वो भी अस्पताल पहुंच गए. आखिर किस वजह से दोनों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

"मैं उनका किराएदार हूं, दोनों मां-बेटे स्वाभाव के काफी अच्छे थे. मैं स्कूल में पढ़ा रहा था तब मेरी बेटी ने फोन कर घटना की सूचना दी तो मैं घर आया. दोनों ने इताना बड़ा कदम क्यों उठाया ये साफ तौर पर पता नही चल पा रहा है."-सुबोध सिंह, किरायेदार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा: वहीं मकान मे रह रहे किराएदार एवं आसपास लोगों की माने तो उन लोगों के समझ में भी नहीं आ रहा है कि आखिर इन लोगों ने ऐसी घटनाओं को क्यों अंजाम दिया. जबकि दोनों का व्यवहार काफी अच्छा था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर मां-बेटे ने कैसे घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन के द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी गई है, हालांकि पुलिस अस्पताल अभी तक नहीं पहुंची थी.

पढ़ें-मोबाइल छीनना माता पिता को पड़ा महंगा.. बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.