पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने 4 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुकान से स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. घटना जिले के केहाट थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर मोहल्ले की है. पकड़े गए स्मैक तस्करों में शामिल सुरज कुमार विश्वास इससे पहले बच्चा जेल हत्याकांड में जेल की सजा काट चुका है.
ये भी पढ़ें- Purnea News: स्मैक की डील करने आए 10 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, मुख्य सरगना चकमा देकर फरार
चार स्मैक तस्कर गिरफ्तार: के.हाट थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि किराना दुकान के आड़ में स्मैक का धंधा किया जाता है और दूर-दूर से युवा स्मैक खरीदने के लिए यहां आते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर केहाट थाना की पुलिस ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन स्थित विद्यापति नगर मोहल्ले में स्थित किराना दुकान में गुप्त छापेमारी करते हुए 62.3 ग्राम स्मैक के साथ 4 शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
"पकड़े गए स्मैक तस्करों में शामिल सुरज कुमार विश्वास इससे पहले बच्चा जेल हत्याकांड में जेल की सजा काट चुका है. पुलिस ने सुरज विश्वास के पास से 37 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पकड़े गए अन्य 3 तस्कर सूरज से ही स्मैक की खेप लेकर और फिर युवाओं के मांग के मुताबिक उन तक पहुंचाते थे."- अनिल कुमार सिंह, के.हाट थाना प्रभारी
जिले का ही रहने वाला है सभी तस्कर: पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों में शहर के विद्यापति नगर निवासी सुरज कुमार विश्वास, आदित्य आनंद, मधुबनी मिस्त्री टोला निवासी मनीष कुमार ठाकुर और अजय कुमार यादव शामिल है. जानकारी देते हुए के.हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की विद्यापति नगर स्थित किराना दुकान में कुछ स्मैक तस्कर इकट्ठा हुए है. जिनके पास स्मैक की खेप है.
"गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बताए हुए ठिकाने पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को देख भाग रहे शातिर स्मैक तस्करों को किराना दुकान से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में मुख्य स्मैक तस्कर सुरज कुमार विश्वास के पास से 37 ग्राम स्मैक जबकि रामबाग ड्राईवर टोला निवासी आदित्य आंनद के पास से 10 ग्राम स्मैक, मनीष कुमार ठाकुर के पास से 7.30 ग्राम स्मैक व मधुबनी यादव टोला निवासी अजय कुमार यादव के पास से 8.30 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है."- अनिल कुमार सिंह, के.हाट थाना प्रभारी
कार्रवाई में जुटी पुलिस: बरामद स्नेक की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पकड़े गए तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है कि स्मैक का बड़ा खेप कहां से लाया जा रहा था और पूर्णिया में किन-किन स्थानों पर सप्लाई किया जाता था. अब देखना यह है कि पकड़े गए स्मैक तस्कर पुलिस के सामने कौन सा बड़ा खुलासा करता है.