पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना जिले के पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी की बतायी जा रही है. पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की पहचान विभा कुमारी (65) के रूप में हुई है. बुजुर्ग ने बताया कि वह जिस हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर रहती है. उसे जमीन व मकान पर हाउसिंग बोर्ड के किशोर नामक एक युवक की निगाह वर्षों से है.
यह भी पढ़ेंः Purnea Criminal Arrested: 13 कुख्यात डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
हत्या की धमकीः घटना के बारे में बताया कि कुछ दिनों पूर्व 8 की संख्या में आए अपराधी ने जमीन खाली करने की धमकी देकर गया था. कहा था कि जमीन खाली नहीं करेगी तो हत्या कर देंगे. महिला ने बताया कि उसके घर के बगल में बर्थडे पार्टी चल रहा था. इसी समय अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखे बरामद किए हैं.
छानबीन में जुटी पुलिसः साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इन दिनों अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है. अपराधी किसी भी घटना को आसानी से अंजाम देते रहते हैं. पीड़िता विभा देवी का पूरा परिवार दहशत में हैं. पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि उसे डर लग रहा है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.
"पीड़िता के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है. पड़ोस में रहने वाले किशोर नामक युवक को महिला ने इस मामले का आरोपी बनाया है. मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -हनी सिंह, थाना प्रभारी, के हाट