ETV Bharat / state

Purnea News: चलती बस बनी आग का गोला, शीशा तोड़कर बाहर निकले यात्री - Bus caught fire From Short Circuit in Purnea

पूर्णिया में दमका चौक के पास एनएच 31 पर अचानक चलती बस में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. जिससे बस पूरी तरह से आग का गोला दिखने लगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग पूरी बस में फैल गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पढे़ं पूरी खबर...

पूर्णिया में बस में आग
पूर्णिया में बस में आग
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 9:25 AM IST

पूर्णिया में बस में आग

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पूर्णिया स्थित सदर थाना क्षेत्र में बस में आग लगने के बाद एनएच पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी, इसी दौरान पूर्णिया में एनएच 31 पर अचानक बस धू-धूकर जलने लगी. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढे़ं- समस्तीपुर: बिरसिंहपुर चौक के पास अचानक चलती बस में लगी आग, 2 यात्री जख्मी

बस में शॉर्ट सर्किट से आग: स्थानीय पुलिस को सूचना मिली उसके कुछ ही समय के बाद दमकलकर्मी वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आग पर काबू पाया. इस मौके पर पहुंचे पुलिस थानाध्यक्ष ने बताया कि बस से निकलकर कई पैसेंजर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. वहीं कुछ लोग आग से डरकर जल्दबाजी में बस के शीशे को तोड़कर बाहर निकले. तभी वहां मौजूद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया.

पहले भी लगी बस में आग: इस घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी यात्री तो सुरक्षित निकल गए. जबकि बस में कुछ यात्रियों के सामान जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि इसके पहले दो साल पहले पूर्णिया में दो बसों में आग लग गई थी. जो बिहार थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में लगी हुई थी. जबकि उस हादसे में कई यात्रियों की जलने से मौत भी हो गई थी. साथ ही कई यात्री बुरी तरह से झुलस गए थे. इस घटना के बाद कई लोगों का कहना है कि इस तरह की हादसा बस में कभी-कभी बिजली वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हो जाती है.

यह भी पढे़ं- नालंदा बस अड्डा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 बस जलकर खाक

पूर्णिया में बस में आग

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पूर्णिया स्थित सदर थाना क्षेत्र में बस में आग लगने के बाद एनएच पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी, इसी दौरान पूर्णिया में एनएच 31 पर अचानक बस धू-धूकर जलने लगी. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढे़ं- समस्तीपुर: बिरसिंहपुर चौक के पास अचानक चलती बस में लगी आग, 2 यात्री जख्मी

बस में शॉर्ट सर्किट से आग: स्थानीय पुलिस को सूचना मिली उसके कुछ ही समय के बाद दमकलकर्मी वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आग पर काबू पाया. इस मौके पर पहुंचे पुलिस थानाध्यक्ष ने बताया कि बस से निकलकर कई पैसेंजर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. वहीं कुछ लोग आग से डरकर जल्दबाजी में बस के शीशे को तोड़कर बाहर निकले. तभी वहां मौजूद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया.

पहले भी लगी बस में आग: इस घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी यात्री तो सुरक्षित निकल गए. जबकि बस में कुछ यात्रियों के सामान जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि इसके पहले दो साल पहले पूर्णिया में दो बसों में आग लग गई थी. जो बिहार थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में लगी हुई थी. जबकि उस हादसे में कई यात्रियों की जलने से मौत भी हो गई थी. साथ ही कई यात्री बुरी तरह से झुलस गए थे. इस घटना के बाद कई लोगों का कहना है कि इस तरह की हादसा बस में कभी-कभी बिजली वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हो जाती है.

यह भी पढे़ं- नालंदा बस अड्डा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 बस जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.