पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सगे भाई की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Purnea) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मरंगा थाना क्षेत्र (Maranga Police Station Area) में परिवार के दो सगे भाइयों में जमीन का विवाद चल रहा था. उसी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर पहले से चल रहे जमीन विवाद के केस को वापस लेने के लिए धमकी दी. दूसरे भाई ने केस वापस लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद गांव के मिल्की चौक के पास केस वापस नहीं लेने वाले भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: चलती बुलेट में पीछे बैठे शख्स ने राइडर को मारी गोली, गिरते ही कनपटी भी उड़ाई
सगे भाई पर हत्या का आरोप : परिजनों ने बताया है कि कुछ सालों पहले उसके पिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही दोनों भाइयों में जमीन का विवाद चल रहा था. कुछ दिनों के बाद इस केस को वापस लेने के लिए दूसरे भाई ने दबाव बनाया और कहा कि अगर बात नहीं मानोगे तो इसका अंजाम बुरा होगा. इसके बावजूद दूसरा भाई नहीं माना और इस बात की सूचना मरंगा थाने में जाकर लिखित रुप से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिसका नतीजा है कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को गांव के मिल्की चौक के पास झाड़ी में फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ें: 'मेरे नाती को उसके बाप और उसकी सौतेली मां ने मार डाला'
मृतक की पहचान उफरेल गांव निवासी संतोष कुमार (22 वर्ष) के रुप में हुई है. वहीं परिजनों ने बताया कि संतोष ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसकी हत्या किये जाने के बाद घर के लोगों की देखरेख के लिए कोई नहीं है. इधर मरंगा थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों का आरोप है कि लिखित शिकायत के बाद अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो संतोष शायद आज हमलोगों के साथ होता.
'दोनों भाइयों में जमीन का विवाद चल रहा था. कुछ दिनों के बाद इस केस को वापस लेने के लिए दूसरे भाई ने दबाव बनाया और कहा कि अगर बात नहीं मानोगे तो इसका अंजाम बुरा होगा. इसके बावजूद दूसरा भाई नहीं माना और इस बात की सूचना मरंगा थाने में जाकर लिखित रुप से शिकायत किया लेकिन कुछ ही दिनों के बाद गोली मारकर हत्या कर दिया गया.- बिजेंद्र यादव, मृतक के परिजन