पूर्णिया: जिले के सरसी थाना के मदरसा चौक के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान आलम नगर निवासी मिथुन कुमार के रूप में की गई है. मृतक और उसके परिजन शादी में शामिल होने जा रहे थे.
बारात जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना की जानकारी देते हुए मिथुन कुमार के परिजन ने बताया कि मिथुन अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए आलमनगर से पुर्णिया के सरसी गांव आया हुआ था. देर शाम भाई की बारात जैसे ही सरसी गांव से मदरसा चौक के पास पहुंची. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक की चपेट में मिथुन का मोटरसाइकिल आ गया. मोटरसाइकिल पर मिथुन के साथ एक रिश्तेदार भी था.
इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद जख्मी हालत में मिथुन और उसके रिश्तेदार को पुर्णिया सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान मिथुन की मौत हो गई. वहीं घटना में हुए घायल की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है.