पूर्णिया: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सोमवार को पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान आरजेडी पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने सत्ता में आते ही 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. जबकि सच तो यह है कि जॉब के बदले जमीन लिखवाना आरजेडी की पुरानी फितरत है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब 15 साल लालू यादव की सरकार थी. तब भी दस लाख लोगों को रोजगार नहीं दिया गया था. और अब तेजस्वी यादव सत्ता में आने के बाद दस लाख लोगों को रोजगार देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में ही खाली पदों को भरा गया था. और इस बार भी सत्ता में आने के बाद लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि पहले भी आरजेडी के लोग नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवा लेते थे. लेकिन अब राज्य की जनता सारी बातें जानती है. इसलिए तेजस्वी की मंशा पूरी नहीं होने वाली है.
'बिहारी के बिना देश नहीं चल सकता'
शाहनवाज ने कहा कि बिहार और बिहारी के बिना देश नहीं चल सकता है. और यह बात कोरोना काल में साबित हो चुका है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
220 सीटों पर जीत का दावा
पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान शाहनवाज हुसैन ने 2020 विधानसभा चुनाव में 220 सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह एनडीए ने लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था. उसी तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए का बेहतर प्रदर्शन होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की इस बार 220 सीटों पर जीत होगी.