ETV Bharat / state

Purnea Crime: STF के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी निलंबित RPF जवान पवन सिंह, शिक्षक की हत्या का आरोप - Suspended RPF jawan arrested from Purnea

एसटीएफ ने पूर्णिया से कुख्यात अपराधी पवन सिंह को गिरफ्तार किया है. पवन सिंह पर 25 हजार का इनाम था. इसके एक साथी को भी पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Criminal Pawan Singh Arrested from Purnea
Criminal Pawan Singh Arrested from Purnea
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 7:56 PM IST

पूर्णिया से कुख्यात अपराधी पवन सिंह गिरफ्तार

पूर्णिया: एसटीएफ की विशेष टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से इनामी कुख्यात अपराधी पवन सिंह (Criminal Pawan Singh Arrested from Purnea) और उसके एक साथ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, देसी कार्बाइन, 10 जिंदा कारतूस 315 बोर का 20 जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है. एसटीएफ की टीम को इसकी काफी लंबे समय से तलाश थी. एसटीएफ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार

पढ़ें- भागलपुर: 50 हजार का इनामी अपराधी रविंद्र यादव गिरफ्तार

"पहले आरपीएफ में ये कांस्टेबल थे, वहां से भागकर यहां आ गए. पूर्णिया पुलिस और पटना एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से उन्हें गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधियों के पास दो मैगजीन, दो सीलिंग, लाल रंग की पुलिस की बेल्ट और पोच बरामद किया गया है."- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

अपराधी की पत्नी है मुखिया: कुख्यात अपराधी पवन सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ टीकापट्टी थाना और कुरसेला थाना में 5 से अधिक मामले दर्ज हैं. पवन सिंह टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपहा गांव के रहने वाले है. पवन की पत्नी मुखिया है.

शिक्षक की हत्या का आरोप: पवन सिंह ने गांव के ही रहने वाले शिक्षक नागेश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पवन पर नागेश्वर मंडल की हत्या मामले में टीकापट्टी थाना में हत्या का मामला दर्ज है. पवन सिंह मुंगेर जिले के जमालपुर रेलवे में RPF की नौकरी करता था. 2017 में पवन सिंह की पिता ज्ञानचंद सिंह की हत्या हो गई. पवन जॉब छोड़कर घर आ गया और शिक्षक नागेश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गंभीर आपराधिक मामले दर्ज: पवन के पिता की हत्या मामले में गांव के ही 17 लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ था. इसमें शिक्षक नागेश्वर मंडल को कोर्ट ने रिहा कर दिया. यह बात पवन को हजम नहीं हुई और उसने नागेश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. पवन सिंह पर पूर्णिया के टीकापट्टी थाना, खगड़िया जिले के बेलदौर थाना, कटिहार जिले के कुर्सेला थाना, पोठिया थाना, नवगछिया जिले के रंगरा थाना, भागलपुर जिले के खरीक थाना में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे गंभीर आपराधिक मामला दर्ज हैं.

पूर्णिया से कुख्यात अपराधी पवन सिंह गिरफ्तार

पूर्णिया: एसटीएफ की विशेष टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से इनामी कुख्यात अपराधी पवन सिंह (Criminal Pawan Singh Arrested from Purnea) और उसके एक साथ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, देसी कार्बाइन, 10 जिंदा कारतूस 315 बोर का 20 जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है. एसटीएफ की टीम को इसकी काफी लंबे समय से तलाश थी. एसटीएफ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार

पढ़ें- भागलपुर: 50 हजार का इनामी अपराधी रविंद्र यादव गिरफ्तार

"पहले आरपीएफ में ये कांस्टेबल थे, वहां से भागकर यहां आ गए. पूर्णिया पुलिस और पटना एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से उन्हें गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधियों के पास दो मैगजीन, दो सीलिंग, लाल रंग की पुलिस की बेल्ट और पोच बरामद किया गया है."- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

अपराधी की पत्नी है मुखिया: कुख्यात अपराधी पवन सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ टीकापट्टी थाना और कुरसेला थाना में 5 से अधिक मामले दर्ज हैं. पवन सिंह टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सपहा गांव के रहने वाले है. पवन की पत्नी मुखिया है.

शिक्षक की हत्या का आरोप: पवन सिंह ने गांव के ही रहने वाले शिक्षक नागेश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पवन पर नागेश्वर मंडल की हत्या मामले में टीकापट्टी थाना में हत्या का मामला दर्ज है. पवन सिंह मुंगेर जिले के जमालपुर रेलवे में RPF की नौकरी करता था. 2017 में पवन सिंह की पिता ज्ञानचंद सिंह की हत्या हो गई. पवन जॉब छोड़कर घर आ गया और शिक्षक नागेश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गंभीर आपराधिक मामले दर्ज: पवन के पिता की हत्या मामले में गांव के ही 17 लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ था. इसमें शिक्षक नागेश्वर मंडल को कोर्ट ने रिहा कर दिया. यह बात पवन को हजम नहीं हुई और उसने नागेश्वर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. पवन सिंह पर पूर्णिया के टीकापट्टी थाना, खगड़िया जिले के बेलदौर थाना, कटिहार जिले के कुर्सेला थाना, पोठिया थाना, नवगछिया जिले के रंगरा थाना, भागलपुर जिले के खरीक थाना में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे गंभीर आपराधिक मामला दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.