पूर्णिया: परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के सदर अस्पताल में परिवार विकास मिशन अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें दंपत्ति को परिवार नियोजन के फायदे बताए गए. ताकि जिले की फर्टीलिटी रेट कम हो सके. अभियान का उद्घाटन सदर अस्पताल के सीएस मधुसूदन प्रसाद ने फीता काटकर किया.
परिवार कल्याण के प्रति फैला रहे जागरुकता
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य महकमे के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. जिन्होंने दंपत्तियों को परिवार नियोजन के बारे में बताया और उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह दिया. जिससे लोगों को परिवार कल्याण के प्रति जागरूक किया जा सके.
2 पालियों में बंटा है अभियान
सदर अस्पताल के सीएस मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि ये अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है. जो दो पालियों में 31 जनवरी तक चलेगा. वहीं, अभियान से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इस अभियान की पहली कड़ी के तहत 14 से 21 जनवरी तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह मनाया गया. लिहाजा इसकी दूसरी कड़ी के तहत 22-31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है.