पूर्णियाः जिले में दबंगों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. यहां के रानीपतरा थाना के चांदी कठवां गांव में एक शख्स के हाथ को काट डाला गया. उसका गुनाह बस इतना था कि वह अपना पैसा मांग लिया था.
यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि इस मामले में किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया है. कोई भी दबंगों का नाम नहीं ले रहे. यहां तक कि पीड़ित से लेकर उनके पिता तक. थाने में मामला दर्ज नहीं कराने से प्रशासन भी कुछ बोलने से इंकार कर रहा है.
'पता नहीं कैसे कटा हाथ'
पीड़ित वरुण यादव मिस्त्री का काम करता है. हाथ कटने के बावजूद वरुन किसी को दोषी नहीं मान रहा. वरुन का कहना है कि वह तो पुर्णिया के खुशकीबाग से अपने घर वापस जा रहा था. कुछ दूर आने के बाद अचानक उसने देखा कि उसका दाहिना हाथ ही नहीं है. बरुन इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर रहा है.
दबंगों के खिलाफ दर्ज नहीं मामला
इस घटना के सम्बंध में उसके पिता भी कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी मिली कि मेरे बेटे का हाथ कट गया है. मगर कैसे कटा मुझे नहीं पता.
पैसे की मांग करने पर दबंगों ने काट दिया हाथ
वहीं कैमरे के पीछे गांव के लोगों ने बताया कि वरुन का गांव के किसी व्यक्ति के पास रुपया बाकी था. जिसका तकादा वरुन किया करता था. यहां तक कि वरुन ने गांव के कुछ लोगों के सामने रुपये की मांग की थी.