ETV Bharat / state

दबंगों का खौफ : हाथ काट डाला, फिर भी पीड़ित कह रहा- पता नहीं कैसे हुआ हादसा - हाथ काट डाला

इस मामले में किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया है. कोई भी दबंगों का नाम नहीं ले रहे. यहां तक कि पीड़ित से लेकर उनके पिता तक.

पूर्णिया में एक शख्स का काटा गया दाहिना हाथ
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 1:33 PM IST

पूर्णियाः जिले में दबंगों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. यहां के रानीपतरा थाना के चांदी कठवां गांव में एक शख्स के हाथ को काट डाला गया. उसका गुनाह बस इतना था कि वह अपना पैसा मांग लिया था.

यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि इस मामले में किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया है. कोई भी दबंगों का नाम नहीं ले रहे. यहां तक कि पीड़ित से लेकर उनके पिता तक. थाने में मामला दर्ज नहीं कराने से प्रशासन भी कुछ बोलने से इंकार कर रहा है.

purnia
पीड़ित वरुण यादव

'पता नहीं कैसे कटा हाथ'
पीड़ित वरुण यादव मिस्त्री का काम करता है. हाथ कटने के बावजूद वरुन किसी को दोषी नहीं मान रहा. वरुन का कहना है कि वह तो पुर्णिया के खुशकीबाग से अपने घर वापस जा रहा था. कुछ दूर आने के बाद अचानक उसने देखा कि उसका दाहिना हाथ ही नहीं है. बरुन इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर रहा है.

पूर्णिया में एक शख्स का काटा गया दाहिना हाथ

दबंगों के खिलाफ दर्ज नहीं मामला
इस घटना के सम्बंध में उसके पिता भी कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी मिली कि मेरे बेटे का हाथ कट गया है. मगर कैसे कटा मुझे नहीं पता.

purnia
स्थानीय लोग

पैसे की मांग करने पर दबंगों ने काट दिया हाथ
वहीं कैमरे के पीछे गांव के लोगों ने बताया कि वरुन का गांव के किसी व्यक्ति के पास रुपया बाकी था. जिसका तकादा वरुन किया करता था. यहां तक कि वरुन ने गांव के कुछ लोगों के सामने रुपये की मांग की थी.

पूर्णियाः जिले में दबंगों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. यहां के रानीपतरा थाना के चांदी कठवां गांव में एक शख्स के हाथ को काट डाला गया. उसका गुनाह बस इतना था कि वह अपना पैसा मांग लिया था.

यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि इस मामले में किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया है. कोई भी दबंगों का नाम नहीं ले रहे. यहां तक कि पीड़ित से लेकर उनके पिता तक. थाने में मामला दर्ज नहीं कराने से प्रशासन भी कुछ बोलने से इंकार कर रहा है.

purnia
पीड़ित वरुण यादव

'पता नहीं कैसे कटा हाथ'
पीड़ित वरुण यादव मिस्त्री का काम करता है. हाथ कटने के बावजूद वरुन किसी को दोषी नहीं मान रहा. वरुन का कहना है कि वह तो पुर्णिया के खुशकीबाग से अपने घर वापस जा रहा था. कुछ दूर आने के बाद अचानक उसने देखा कि उसका दाहिना हाथ ही नहीं है. बरुन इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर रहा है.

पूर्णिया में एक शख्स का काटा गया दाहिना हाथ

दबंगों के खिलाफ दर्ज नहीं मामला
इस घटना के सम्बंध में उसके पिता भी कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी मिली कि मेरे बेटे का हाथ कट गया है. मगर कैसे कटा मुझे नहीं पता.

purnia
स्थानीय लोग

पैसे की मांग करने पर दबंगों ने काट दिया हाथ
वहीं कैमरे के पीछे गांव के लोगों ने बताया कि वरुन का गांव के किसी व्यक्ति के पास रुपया बाकी था. जिसका तकादा वरुन किया करता था. यहां तक कि वरुन ने गांव के कुछ लोगों के सामने रुपये की मांग की थी.

Intro:ANCHOR---पूर्णिया के रानीपतरा थाना के चांदी कठवा निवासी बरुन यादव का गाँव के ही दबंग ने काटी हाथ । दबंग के डर से नही बता रहे उनका नाम और न किया स्थानीय थाने में मामला दर्ज । बरुन ने बताया कि उसे पता ही नही कहा कट गिरा उनका हाथ ।


Body:VO---सदर अस्पताल में स्ट्रकचर पर लेटा यह है पुर्णिया के रानीपतरा थाना के चसन्दी कठवा 30 बर्षीय निवासी वरुण यादव । जो राजमिस्त्री का काम करता है । इसके गांव में अभी भी दबंग की दबंगई चलती है । जिसका जीता जागता उदाहरण है बरुन का कटा हुआ दाहिना हाथ । हाथ कटने के बाबजूद भी बरुन इस घटना का किसी को दोषी नही बना रहे । पूछे जाने पर की उनका हाथ कैसे कटा तो वह जो बता रहे है उसे शुन आप भी आश्चर्य करेंगे । जी हां बरुन की माने तो वह पुर्णिया के खुशकीबाग बाग से अपने घर वापस जा रहे थे । जैसे ही वह बताये स्थान से एक किलोमीटर की दूरी पर पहुचे तो अचानक देखते है उनका दाहिना हाथ नहीं है । फिर वह अपना हाथ खोजने वापस लौटे मगर कटा हाथ नही मिला । बरुन के आँख में अभी भी दहशत देखने को मिल रहा है । सबसे चोकाने वाली बात की किसी का हाथ पूरी तरह अलग हो जाये और उसे पता ही न चले । अस्पताल परिसर में भी दबंग के लोग पहुँच यह देख रहे कि बरुन का क्या व्यान है ।

वही इस घटना के सम्बंध में उसके पिता भी कुछ बोलने से परहेज कर रहे है । उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बेटा का हाथ कट गया है कैसे कटा उन्हें नही पता । दबंग ने बरुन का वही हाथ काटा जिससे वह मजदूरी करता था । फिलहाल वह खतरे से बाहर है । मगर बरुन और उसके पिता की बात शुन यह तो मानना होगा कि अभी भी गांव देहात में दबंग की दबंगई चलती है । इनके द्वारा मामला दर्ज नही किया गया । इसलिये इस मामले में प्रशासन भी कुछ बोलने से परहेज करती है । मगर कैमरे के पीछे गांव के लीग4 ने बताया कि बरुन का किसी गाँव के लोग के पास रुपया बाकी था । जिसका तकादा बरुन द्वारा किया जा रहा था । बरुन ने गांव के कुछ लोगों के सामने उससे रुपये की मांग कर डाली थी । जिससे उस व्यक्ति को लगा कि गांव बाले के सामने बरुन ने उसकी बेइजती कर दी औऱ उसी का नतीजा कि दबंग द्वारा उसका हाथ की काट दिया गया ।
BYTE---बरुन यादव ( पीड़ित )

BYTE---जगदीश यादव ( बरुन के पिता )


Conclusion:गाँव - देहात मे अभी भी दबंगो की दबंगई चलती है ।

ABHAY. KUMAR SINHA

E TV BHARAT.

PURNIA

नोट---थाने में परिजन द्वारा मामला दर्ज नही किया गया , इसलिये पुलिस बाइट नही दी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.