पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हॉप के पास बगैर हेलमेट के बाइक चला रहा एक छात्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया.
बाइक और ऑटो की भिड़ंत
दरअसल, छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देने बाइक से रामबाग स्थित परीक्षा सेंटर जा रहा था. जहां उसकी टक्कर ऑटो से हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में छात्र को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
छात्र की हालत नाजुक
घायल छात्र का नाम गौतम कुमार है, जो जिले के धमदाहा के बजराहा गांव का रहने वाला है. फिलहाल छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है.