पूर्णिया: उत्पाद विभाग की ओर से इन दिनों लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है. बंगाल से बिहार लाई जा रही शराब पर पैनी नजर है. 2 दिन के दौरान उत्पाद विभाग ने दालकोला चेक पोस्ट पर दो ट्रक और एक मैजिक से 6155 लीटर शराब को जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही साथ इस मामले में एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक पूर्णिया दीनबंधु ने बताया कि दालकोला चेक पोस्ट पर 2 दिन से लगातार चेकिंग की जा रही है. इस दौरान दो ट्रक और एक मैजिक गाड़ी पर लगभग 6155 लीटर शराब को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखी हुई है और उनकी ओर से की जा रही शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चेकिंग की जा रही है .
उत्पाद विभाग ने फेरा तस्करों पर पानी
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शराब माफिया की ओर से अभी से ही शराब का स्टॉक की जी रही है. लेकिन उत्पाद विभाग इन दिनों उनकी इस मंशा पर पानी फेर दिया है. बता दें कि बंगाल से पूर्णिया बॉर्डर एरिया दालकोला होते हुए शराब माफिया द्वारा बिहार के कई जिलों में तस्करी के लिए इसी रास्ते शराब ले जाया जाता है. इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु 2 महीने पहले पूर्णिया में अपना पद ग्रहण किए हैं. उसके बाद से लगातार उनकी टीम शराब माफियाओं पर नजर रखी रही है.
शराब माफिया पर विभाग की नजर
इनकी मानें तो शराब माफिया रात के 12 से 2 के बीच शराब की गाड़ी से बंगाल से बिहार बॉर्डर लाते हैं. अगर उत्पाद विभाग की टीम इसी तरह काम करती रही तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले चुनाव में शराब माफिया की कोई भी मंशा पूरी नहीं होगी. बता दें कि पकड़े गए शराब मुजफ्फरपुर और दरभंगा ले जाया जा रहा था.