पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में एक बाप की दरिंदगी सामने आई है. पिता ने पहली पत्नी के बेटे को दूसरी पत्नी के संग मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पिता गांव छोड़कर फरार हो गया है. दूसरी पत्नी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक 5 वर्षीय प्रिंस की मां एवं ननिहाल परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में तैनात होमगार्ड जवान ने अपनी रायफल से खुद को मारी गोली, मौत
एक वर्ष से करने लगा था मारपीट
घटना की जानकारी देते हुए बच्चे की मां बताती है. उसकी शादी जलालगढ़ थाना क्षेत्र के मिथिलेश यादव के साथ 8 वर्ष पूर्व हुई थी. कुछ दिन तो पारिवारिक जीवन ठीक-ठाक रहा. उसके बाद खुशबू ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. पिछले 1 वर्षों से मिथिलेश खुशबू के साथ मारपीट करता था. मायकेवालों से रुपए मांगने की बात कहता था. जब खुशबू के मायके वालों ने रुपए देने से मना किया तो मिथिलेश ने खुशबू को घर से बाहर निकाल दिया.
पिता ने बेटे को रखा पास
खुशबू अपने दोनों बच्चों को साथ ले जाने की बात कही. मिथिलेश ने बेटी को तो साथ जाने दिया. मगर बेटे प्रिंस को अपने पास रख लिया. खुशबू बताती है, उसके पति मिथिलेश ने 15 दिन पूर्व दूसरी शादी कर ली. जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. कल देर रात किसी ने इस बात की जानकारी दी कि उसके बेटे को उसके पिता और सौतेली मां द्वारा गला दबाकर हत्या कर दिया गया है. घर के सभी लोग घर छोड़ फरार हो गए हैं. तब खुशबू अपने पिता के साथ ससुराल पहुंची, तो 5 वर्षीय बेटा प्रिंस को मृत पाया. घर के सभी लोग फरार थे.
ये भी पढ़ें- रंग-रंगीला महोत्सव पर निकली निशान शोभायात्रा, जमकर उड़े गुलाल
सौतेली मां को किया गया गिरफ्तार
इस बात की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. स्थानीय थाने की पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया. मिथिलेश एवं उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. अस्थान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया.