बिहारः बिहार में नवरात्र के बाद दुर्गा मूर्ति विसर्जन उस समय शोक के माहौल में बदल गया, जब अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 7 लोगों की विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में 5 युवक और 2 बच्चीयां शामिल है. जिनमें बेगूसराय और मोतिहारी में 2-2 लोगों की डूबने से मौत हो गई हैं. वहीं, पूर्णिया,वैशाली और गोपालगंज में 1-1 लोगों की मौत हुई है.
बेगूसराय में 2 की मौत
बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन का उल्लास उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना लाखो थाना क्षेत्र के लाखो पोखर की है. यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान बबलू सिंह का पांव फिसल गया और वह बीच पोखर में डूब गए. काफी खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल सदर अस्पताल लाया. यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं. दूसरी घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक गांव की है. यहां भी मूर्ति विसर्जन को आए 1युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूर्णिया में 1 की मौत
पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर निवासी मोहम्मद शेरअली की नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि वह दोस्तों के साथ दुर्गा विसर्जन देखने के लिए कोशी नदी गया था. यहां विसर्जन के दौरान नदी में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि नदी में नहाते समय वह दोस्तों के साथ पूल से नदी में छलांग लगाता है. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी डूबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से बाहर निकाला गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मोतिहारी में 2 बच्चियों की मौत
मूर्त्ति विसर्जन को गई 2 बच्चियों की बंगरी नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों के डूबने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के दक्षिणी फुलवार की है. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया है.
वैशाली में 1 की मौत
मूर्ति विसर्जन के लिए गए रोहित कुमार की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन को गए तीन युवक गंडक नदी में नहाते समय डूबने लगते है. वहा मौजूद लोगों ने डूब रहे दो युवकों को पानी से बाहर निकाल लिया गया. जबकि गहरे पानी में चले जाने से रोहित कुमार की मौत हो गई. वहीं, मौके पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई जो युवक की खोजबीन करने में जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर मौजूद सदर प्रखंड सीओ ने कहा कि युवक की खोजबीन के लिए गोताखोरों की तैनाती की गई है. खबर लिखें जाने तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है.
गोपालगंज में 1 की मौत
जिले थावे थाना के अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव में एक युवक की मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के लिए युवकों की टोली रामचंद्रपुर गांव के पोखर के लिए निकली थी. युवको की टोली बीच पोखर में मूर्ति का विसर्जन कर बाहर निकल जाती है. लेकिन विनय उपाध्याय नाम का युवक पोखर से बाहर नहीं आता है. इसी दौरान शक होने पर उसे कुछ युवक पोखर में खोजने लगते है. खोजबीन के दौरान एक युवक का पैर उसके शरीर से टकराता है. जिसके बाद उसे बाहर निकाल सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.