पूर्णिया: जिले में फोटो शूट के दौरान 3 दोस्त नहर में समा गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के दमका चौक स्थित गुलाबबाग नहर की है. जानकारी के अनुसार नहर में डूबे 3 दोस्तों में से एक की मौत हो गई है. वहीं, स्थानीय तैराकों की मदद से नहर में डूबे 2 अन्य युवकों को नहर से ढूंढ निकाला गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
फोटो शूट बना काल
फोटो शूट के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित लोहापट्टी निवासी यश कुमार उर्फ सुमन के रूप में की गई है. वहीं, सुमन के दो अन्य साथी भी लोहापट्टी मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यश अपने दोस्त शुभम और कालू स्वर्णकार के साथ दमका चौक गुलाबबाग स्थित नहर पर फोटो शूट करा रहा था. वहीं, फोटो शूट के दौरान यश का दोस्त फोटो लेने के चक्कर में गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा. दोस्त को डूबता देख उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक भी पानी में कूद पड़े. जिसके बाद देखते ही देखते तीनों युवक गहरे पानी में डूबने लगे.
एक की मौत, दो नाजुक
बता दें कि तीनों युवकों को डूबता देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोग आनन-फानन में नहर में कूद पड़े. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद 2 युवकों को नहर से बाहर निकाला गया. साथ ही घंटों खोजबीन के बाद जब तक स्थानीय लोगों ने सुमन को नहर से बाहर निकाला, तब तक यश की मौत हो चुकी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पंहुचाए जाने पर युवक की जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो युवकों का इलाज स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.