ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोसी-सीमांचल के 1660 यात्रियों ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से की बिहार वापसी - श्रमिक स्पेशल ट्रेन

मंगलवार को दूसरे प्रदशों में फंसे कोसी-सीमांचल के 8 जिलों के 1660 प्रवासी श्रमिक और स्टूडेंट्स पूर्णिया जंक्शन पहुंचे. स्पेशल ट्रेनों में चेन्नई, दिल्ली, केरल और राजस्थान जैसे राज्यों की ट्रेनें शामिल थी.

1660 यात्रियों ने की बिहार वापसी
1660 यात्रियों ने की बिहार वापसी
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:20 AM IST

Updated : May 20, 2020, 3:30 PM IST

पूर्णिया: लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी बिहारियों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को 4 स्पेशल ट्रेनों से तकरीबन 1660 यात्रियों ने बिहार वापसी की. लंबे समय से दूसरे प्रदशों में फंसे प्रवासियों में पूर्णिया समेत अधिकांश कोसी-सीमांचल से पलायन कर गए श्रमिक और स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, केरल, जालंधर और जमालपुर समेत ट्रैकल में फंसे प्रवासी स्वास्थ्य जांच के बाद जिला प्रशासन की बसों से गृह जिले के लिए रवाना हुए.

मंगलवार को दूसरे प्रदशों में फंसे कोसी-सीमांचल के 8 जिलों के 1660 प्रवासी श्रमिक और स्टूडेंट्स पूर्णिया जंक्शन पहुंचे. स्पेशल ट्रेनों में चेन्नई, दिल्ली, केरल और राजस्थान जैसे राज्यों की ट्रेनें शामिल रही. मंगलवार सुबह शुरू हुई ट्रेनों के आगमन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

1660 यात्रियों ने की घर वापसी
दूसरे प्रदशों से अपने गृह जनपद वापस कदम रखने वालों में 887 यात्री जमालपुर से, 336 केरल के कराईकल से, 400 यात्री ट्रैकल से हैं. वहीं, देर रात पहुंची आखिरी ट्रेन जालंधर सिटी से 53 यात्रियों ने गृह जिले में वापसी की. इनमें 700 से अधिक पूर्णिया के यात्री शामिल रहे. इस दौरान वापस लौटे प्रवासी मजदूरों और स्टूडेंट्स के चेहरे पर अपनों के बीच सकुशल लौटने की खुशी साफ देखी जा रही थी.

purnea
1660 यात्री पहुंचे बिहार

स्वास्थ्य जांच के बाद गृह जिलों के लिए रवाना
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे सभी यात्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बारी-बारी से प्लेटफार्म संख्या एक पर लगे मेडिकल स्टाल पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी की. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों को फूड पैकेट दिया गया. इसके बाद उन्हें उनके गृह जिले के लिए बसों से रवाना किया गया.

पूर्णिया: लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी बिहारियों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को 4 स्पेशल ट्रेनों से तकरीबन 1660 यात्रियों ने बिहार वापसी की. लंबे समय से दूसरे प्रदशों में फंसे प्रवासियों में पूर्णिया समेत अधिकांश कोसी-सीमांचल से पलायन कर गए श्रमिक और स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, केरल, जालंधर और जमालपुर समेत ट्रैकल में फंसे प्रवासी स्वास्थ्य जांच के बाद जिला प्रशासन की बसों से गृह जिले के लिए रवाना हुए.

मंगलवार को दूसरे प्रदशों में फंसे कोसी-सीमांचल के 8 जिलों के 1660 प्रवासी श्रमिक और स्टूडेंट्स पूर्णिया जंक्शन पहुंचे. स्पेशल ट्रेनों में चेन्नई, दिल्ली, केरल और राजस्थान जैसे राज्यों की ट्रेनें शामिल रही. मंगलवार सुबह शुरू हुई ट्रेनों के आगमन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

1660 यात्रियों ने की घर वापसी
दूसरे प्रदशों से अपने गृह जनपद वापस कदम रखने वालों में 887 यात्री जमालपुर से, 336 केरल के कराईकल से, 400 यात्री ट्रैकल से हैं. वहीं, देर रात पहुंची आखिरी ट्रेन जालंधर सिटी से 53 यात्रियों ने गृह जिले में वापसी की. इनमें 700 से अधिक पूर्णिया के यात्री शामिल रहे. इस दौरान वापस लौटे प्रवासी मजदूरों और स्टूडेंट्स के चेहरे पर अपनों के बीच सकुशल लौटने की खुशी साफ देखी जा रही थी.

purnea
1660 यात्री पहुंचे बिहार

स्वास्थ्य जांच के बाद गृह जिलों के लिए रवाना
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे सभी यात्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बारी-बारी से प्लेटफार्म संख्या एक पर लगे मेडिकल स्टाल पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी की. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों को फूड पैकेट दिया गया. इसके बाद उन्हें उनके गृह जिले के लिए बसों से रवाना किया गया.

Last Updated : May 20, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.