ETV Bharat / state

पूर्णिया में नदी किनारे मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव, इलाके में फैली सनसनी - Sarsi Police Station

पूर्णिया में एक बच्ची का शव नदी किनारे से बरामद (Dead Body Found In Purnea) हुआ है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. मामला संदिग्ध होने के वजह से पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में नदी किनारे मिला बच्ची का शव
पूर्णिया में नदी किनारे मिला बच्ची का शव
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 3:59 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में कोसी नदी के किनारे 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद (12 Year Old Girl Dead Body Found) हुआ है. शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. ऐसे में सैकड़ों की संख्या लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मामला सरसी थाना क्षेत्र के मंझवा गांव का है. मृत बच्ची की पहचान जीएन गंज निवासी सतन महतो की 12 वर्षीय पुत्री मनीषा के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: छपरा SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, SP ने बतायी मौत की ये वजह

संदिग्ध है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक सरसी थाना (Sarsi Police Station) क्षेत्र के मंझवा गांव के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी के धार में एक नाबालिग बच्ची के शव को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की. जिसमें पता चला कि मृत बच्ची जीएन गंज निवासी सतन महतो की 12 वर्षीय पुत्री है. पुलिस ने मृत बच्ची के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: सेना में भर्ती के लिए रोज बांध पर दौड़ता था मनीष, लेकिन मायूस होकर कर ली खुदकुशी

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है. ऐसे में मृत बच्ची के परिजनों से पूछताछ की गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. इधर, परिजनों की तरफ से थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या कुछ और.


पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में कोसी नदी के किनारे 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद (12 Year Old Girl Dead Body Found) हुआ है. शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. ऐसे में सैकड़ों की संख्या लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मामला सरसी थाना क्षेत्र के मंझवा गांव का है. मृत बच्ची की पहचान जीएन गंज निवासी सतन महतो की 12 वर्षीय पुत्री मनीषा के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: छपरा SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, SP ने बतायी मौत की ये वजह

संदिग्ध है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक सरसी थाना (Sarsi Police Station) क्षेत्र के मंझवा गांव के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी के धार में एक नाबालिग बच्ची के शव को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की. जिसमें पता चला कि मृत बच्ची जीएन गंज निवासी सतन महतो की 12 वर्षीय पुत्री है. पुलिस ने मृत बच्ची के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: सेना में भर्ती के लिए रोज बांध पर दौड़ता था मनीष, लेकिन मायूस होकर कर ली खुदकुशी

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है. ऐसे में मृत बच्ची के परिजनों से पूछताछ की गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. इधर, परिजनों की तरफ से थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या कुछ और.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.