ETV Bharat / state

पूर्णिया: परमान नदी में डुबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 3:04 AM IST

पूर्णिया के बायसी प्रखंड के परमान नदी में 10 वर्षीय लड़की की डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्ची की परिवार में मातम पसरा हुआ है.

purnia
बच्ची की मौत पर भीड़

पूर्णिया: बायसी प्रखंड के परमान नदी में 10 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. मासूम बच्ची की पहचान नूर फातमा कुमरहवा गांव के रुप में हई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

नहाने के दौरान हुआ हादसा
कुमरहवा गांव के वार्ड 9 में इस दर्दनाक हादसे से गांव में सन्नाता पसरा हुआ है. बच्ची नूर फातमा का पैर फिसलने से परमान नदी में डूबकर मौत हो गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मासूम नूर रोजाना की तरह परमान नदी में नहाने पहुंची थी कि तभी मासूम के पैर फिसल गए. जिसके बाद वह परमान नदी में डूब गई.

पानी की गहराई बना मासूम की मौत का कारण
जानकारी के मुताबिक, पानी इतना गहरा था कि डूबते ही मासूम नूर नदी की गहराई में जा समाई. ये वजह रही कि तकरीबन 6 घंटे से भी अधिक ग्रामीण और गोताखोरों को मासूम को ढूंढने में समय लग गया. हालांकि, जब मासूम को नदी की गहराई से बाहर निकाला गया. फिलहाल, इस घटना के बाद से मासूम के परिवार में मातम पसर गया है.

पूर्णिया: बायसी प्रखंड के परमान नदी में 10 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. मासूम बच्ची की पहचान नूर फातमा कुमरहवा गांव के रुप में हई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

नहाने के दौरान हुआ हादसा
कुमरहवा गांव के वार्ड 9 में इस दर्दनाक हादसे से गांव में सन्नाता पसरा हुआ है. बच्ची नूर फातमा का पैर फिसलने से परमान नदी में डूबकर मौत हो गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मासूम नूर रोजाना की तरह परमान नदी में नहाने पहुंची थी कि तभी मासूम के पैर फिसल गए. जिसके बाद वह परमान नदी में डूब गई.

पानी की गहराई बना मासूम की मौत का कारण
जानकारी के मुताबिक, पानी इतना गहरा था कि डूबते ही मासूम नूर नदी की गहराई में जा समाई. ये वजह रही कि तकरीबन 6 घंटे से भी अधिक ग्रामीण और गोताखोरों को मासूम को ढूंढने में समय लग गया. हालांकि, जब मासूम को नदी की गहराई से बाहर निकाला गया. फिलहाल, इस घटना के बाद से मासूम के परिवार में मातम पसर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.