पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है. तीनों भाई-बहन एक बाइक पर सवार होकर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए और एक बहन की मौत हो गई. घटना जिले केहाट थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहा के समीप की है. घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Purnea: पेड़ से टकरायी स्कॉर्पियो, सात लोग जख्मी, इलाज कराने आ रहे थे पूर्णिया
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मृतका की पहचान 22 वर्षीय आशिया खातून के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान निशू एवं सुहाना खातून के रूप में की गई है. तीनों भाई-बहन पूर्णिया के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों रिश्तेदार के घर से खुशी का जश्न मना कर लौट रहे थे. तभी दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.
रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में गए थे: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों भाई-बहन सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित मोहन कुंडा अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में गए थे. वापस लौटने के दौरान डाक बंगला चौराहा के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. जिससे तीनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को पूर्णिया मेडिकल लाया गया. डॉक्टर ने फर्स्ट एड कर स्थिति नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार: घटना की जानकारी देते हुए घायल के मामा मोहम्मद ताज ने बताया कि पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम में तीनों को इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान 22 वर्षीय आसियाना खातून की मौत हो गई. वहीं निशू और सुहाना का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया. स्थानीय थाने की की पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने ले गई.
"ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से घटना हुई है. 22 वर्षीय आसियाना खातून की मौत हो गई. हादसे में घायल भांजा निशू और भांजी सुहाना का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गया. हालांकि पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर ली है." -मोहम्मद ताज, मृतक के मामा