- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं. रिहाई के वक्त जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी. दो दिन पहले पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बात उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया था. जिसके बाद बेतिया कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद शनिवार सुबह उनकी रिहाई हुई.
-
मनीष कश्यप हुए जेल से रिहा #मनीषकश्यप pic.twitter.com/MwHO05eX6J
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मनीष कश्यप हुए जेल से रिहा #मनीषकश्यप pic.twitter.com/MwHO05eX6J
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) December 23, 2023मनीष कश्यप हुए जेल से रिहा #मनीषकश्यप pic.twitter.com/MwHO05eX6J
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) December 23, 2023
वायरल हो रहा मनीष कश्यप का वीडियो : इस बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि जब जेल से निकलूंगा तो किसी भी मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा. वायरल वीडियो मनीष कश्यप के कोर्ट में पेशी का है. पेशी के दौरान जब मनीष कश्यप को कोर्ट लाया गया था तो बेटे से मिलकर यूट्यूबर की मां रोने लगी. यह देखकर मनीष कश्यप ने मां को गले लगा लिया और भावुक हो गए.
क्या बोले मनीष कश्यप? : यह वीडियो 22 सितंबर 2023 का है, जब उन्हें पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. वायरल वीडियो में यूट्यूबर मनीष कश्यप मां को गले लगाकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में भावुक होकर मनीष कश्यप कहते है कि ''आज मेरी मां रो रही है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि जेल से बाहर आने के बाद मैं किसी और की मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा.''
'फौजी का बेटा हूं, मैं नहीं डरूंगा नहीं' : इतना ही नहीं मनीष ने आगे कहा था कि, एक दिन हम भी सरकार बनाएंगे और चलाएंगे, इतंजार कीजिए. हम बताएंगे कि किस तरह सरकार चलाई जाती है. आज बिहार के हर माता पिता परेशान हैं, बिहार को बदलने की जरूरत है. ये लोग मेरे ऊपर एक नहीं 10 केस दर्ज करवा दें, लेकिन मौं फौजी का बेटा हूं, डरूंगा नहीं. मेरे दादा चीन से लड़े, पिताजी पाकिस्तान से लड़े, इसलिए मैं किसी से नहीं डरूंगा. मेरे हाथ में जो हथकड़ी है, वो ईमानदार आदमी के हाथ में लगी है.
ये भी पढ़ें: Manish Kashyap Case : 'मेरी मां को रोने मत देना', सरेंडर से पहले मनीष कश्यप का VIDEO
ये भी पढ़ें: Youtuber Manish Kashyap के ऊपर लगी NSA की धाराएं हटीं, मदुरै कोर्ट से मिली बड़ी राहत
ये भी पढ़ें: Sanatana Dharma row: यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां का राष्ट्रपति को पत्र, उदयनिधि स्टालिन पर रासुका लगाने की मांग
ये भी पढ़ें: Manish Kashyap: ज्यूडिशियल कस्टडी से दी थी 'सरकार को चुनौती', अब एस्कॉर्ट में शामिल पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड