ETV Bharat / state

Patna Murder: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अपहरण मामले में जेल से आया था बाहर

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:07 PM IST

बिहार के पटना में युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. अपहरण मामले में युवक कुछ दिन पहले ही जेल से आया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार के पटना में हत्या (Murder In patna) का मामला सामने आया है. घटना बिहटा की है, जहां घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या कर दी. मृतक युवक कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था पूरा मामला पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव का है. गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बाइक सवार अपराधियो ने एक जमीनी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान अख्तियारपुर गांव निवासी स्व. रामसरूप का पुत्र रविंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः Araria Crime News: अररिया में खाद दुकानदार को मारी गोली, देखें LIVE VIDEO

घर से 500 मीटर पहले मारी गोलीः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मौत की सूचना मिलने का परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि घटना के पीछे क्या कारण अभी तक स्पष्ट नहीं पाया है. रविंद्र प्रसाद गुरुवार की शाम बाजार से सब्जी और दूध देकर अपने घर लौट रहा था तभी घर से महज 500 मीटर पहले बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घेर कर ताबड़तोड़ गोली चला दी. एक गोली पीछे कमर में लगी और दूसरी गोली सिर में लगी.

अपहरण मामले में जेल में था बंदः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग घायल युवक को रेफर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक युवक उस दिन पूर्व ही अपहरण मामले में जेल से बाहर छूट कर आया था. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में रविंद्र प्रसाद नामक युवक की गोली मारकर हत्या का सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

"जांच के क्रम में पता चला है कि मृतक युवक जमीन का खरीद बिक्री करता था. कुछ दिन पूर्व ही अपहरण मामले में जेल से बाहर आया था. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी में जुटी हुई है. हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा." -सनोवर खान, थानाध्यक्ष बिहटा थाना

पटना: बिहार के पटना में हत्या (Murder In patna) का मामला सामने आया है. घटना बिहटा की है, जहां घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या कर दी. मृतक युवक कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था पूरा मामला पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव का है. गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बाइक सवार अपराधियो ने एक जमीनी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान अख्तियारपुर गांव निवासी स्व. रामसरूप का पुत्र रविंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः Araria Crime News: अररिया में खाद दुकानदार को मारी गोली, देखें LIVE VIDEO

घर से 500 मीटर पहले मारी गोलीः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मौत की सूचना मिलने का परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि घटना के पीछे क्या कारण अभी तक स्पष्ट नहीं पाया है. रविंद्र प्रसाद गुरुवार की शाम बाजार से सब्जी और दूध देकर अपने घर लौट रहा था तभी घर से महज 500 मीटर पहले बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घेर कर ताबड़तोड़ गोली चला दी. एक गोली पीछे कमर में लगी और दूसरी गोली सिर में लगी.

अपहरण मामले में जेल में था बंदः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग घायल युवक को रेफर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक युवक उस दिन पूर्व ही अपहरण मामले में जेल से बाहर छूट कर आया था. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में रविंद्र प्रसाद नामक युवक की गोली मारकर हत्या का सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

"जांच के क्रम में पता चला है कि मृतक युवक जमीन का खरीद बिक्री करता था. कुछ दिन पूर्व ही अपहरण मामले में जेल से बाहर आया था. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी में जुटी हुई है. हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा." -सनोवर खान, थानाध्यक्ष बिहटा थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.