पटना: बिहार में क्राइम अनकंट्रोल (Crime Uncontrol in Bihar) हो गया है, अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead in Patna) कर दी गई. मृत युवक की पहचान रंग कारोबारी मंटू प्रसाद के 25 वर्षीय बेटे सन्नी कुमार के रूप में हुई है. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गौरतलब है कि तीन दिन में 5 हमले हुए हैं, जिसमें 2 की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना सिटी में युवक को मारी गोली, स्थानीय लोगों ने घेरकर आरोपी को दबोचा
रंग कारोबारी के बेटे की हत्या: बुधवार की सुबह तेल कारोबारी प्रमोद बागला की हत्या और शाम को रंग कारोबारी के बेटे की हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल से तीन खोका बरामद किया. फिलहाल, इस घटना से कारोबारियों में दहशत का माहौल है, क्योंकि इन दिनों अपराधियों की नजर व्यापारी वर्ग पर है, इसलिए व्यापारियों को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है.
पल्ला झाड़ रहे पुलिस पदाधिकारी: पटना में अपराध की घटना (Patna Crime News) को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. राजधानी पटना में हत्या का सिलसिला जारी है. जहां एक के बाद एक व्यापारियों के टारगेट किया जा रहा है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP