पटना: नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा पथ एसएच-78 स्थित चक चेचौल चकिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने घर से बुलाकर युवक को गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे पटना स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की पहचान चेचौल निवासी संजय सिंह के पुत्र अभिषेक उर्फ विलियन (22 वर्ष) के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह 11 बजे विलियन को किसी ने फोन कर चकिया पर के पास मिलने के लिये बुलाया. जहां विलियन अपनी बाइक से पहुंचा. घटना स्थल पर विलियम की बाइक सवार बदमाशों से किसी बात को लेकर बहस हुई. जिसके बाद अपराधियों ने उसे सीने में गोली मार दी.
इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले. घटना की जानकारी गांव में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से बाइक बरामद किया और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी में जुट गई.
इलाज के दौरान मौत
ग्रामीण जख्मी हालत में विलियन को रेफरल अस्पताल नौबतपुर ले आये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजन बेहतर उपचार के लिए उसे पटना स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों को सौंपा गया शव
पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.जिसके बाद परिजन शव को गांव ले आये. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. इस बाबत मृतक विलियन के पिता संजय सिंह ने चकिया पर निवासी विनोद यादव के पुत्र विक्की कुमार और कोरावां गांव निवासी विक्की को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि मृतक के पैकेट से पुलिस को 6 पैकेट स्मैक मिला है. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि मृतक और घटना में शामिल बदमाश दोनों स्मैक के धंधे में तो शामिल नहीं थे और पैसे के विवाद को लेकर हत्या कर दी गई हो. पुलिस इन सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक के परिजनों के दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोनों आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे.