ETV Bharat / state

पटना: सूरत से घर लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, खौफ में इलाके के लोग

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीती रात सूरत से खाजेकलां थाना क्षेत्र के मिरगुलाबी बाग पहुंचा 30 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंम मच गया है.

कोरोना मरीज
कोरोना मरीज
author img

By

Published : May 26, 2020, 10:18 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसकी मुख्य वजह है प्रवासियों का प्रदेश लौटना. इसकी वजह से संक्रमितों का ग्राफ एकाएक बढ़ा है और ये सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार रात सूरत से खाजेकलां थाना क्षेत्र के मिरगुलाबी बाग लौटा 30 साल का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी वजह से इलाके में हड़कंम मच गया.

स्थानीय लोगों के साथ-साथ परिजन ने भी युवक को जांच कराने अस्पताल भेजा, जिसके बाद उसे संक्रमित पाया गया. जिसके बाद डॉक्टर की टीम उसके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है, जिसके बाद उन्हें भी आइसोलेट किया जाएगा.

पटना
बसों से आए प्रवासी

सूरत से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
पटनासिटी में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीती रात सूरत से खाजेकलां थाना क्षेत्र के मिरगुलाबी बाग पहुंचा 30 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कम मच गया है. घर पहुंचने पर परिजनों और आसपास के लोगों के विरोध के बाद युवक जांच के लिए अस्पताल गया. जहां डॉक्टर्स ने जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया. जिसके बाद इलाके के लोग खौफजदा हैं. लोग कोरोना के संक्रमण की आशंका से काफी परेशान हैं.

पटना
इलाज में लगे कोरोना वॉरियर्स

नहीं थम रही संक्रमितों की तादाद
कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. सरकार से लेकर आम आदमी तक इस बीमारी से परेशान है. लोगों को कोई भी उपाय नहीं सूझ रहा है कि क्या करें. प्रवासी मजदूरों का आना कम नहीं हो रहा है. जैसे-जैसे लोग अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं, वैस-वैसे यह बीमारी भी फैल रही है.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसकी मुख्य वजह है प्रवासियों का प्रदेश लौटना. इसकी वजह से संक्रमितों का ग्राफ एकाएक बढ़ा है और ये सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार रात सूरत से खाजेकलां थाना क्षेत्र के मिरगुलाबी बाग लौटा 30 साल का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी वजह से इलाके में हड़कंम मच गया.

स्थानीय लोगों के साथ-साथ परिजन ने भी युवक को जांच कराने अस्पताल भेजा, जिसके बाद उसे संक्रमित पाया गया. जिसके बाद डॉक्टर की टीम उसके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है, जिसके बाद उन्हें भी आइसोलेट किया जाएगा.

पटना
बसों से आए प्रवासी

सूरत से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
पटनासिटी में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीती रात सूरत से खाजेकलां थाना क्षेत्र के मिरगुलाबी बाग पहुंचा 30 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कम मच गया है. घर पहुंचने पर परिजनों और आसपास के लोगों के विरोध के बाद युवक जांच के लिए अस्पताल गया. जहां डॉक्टर्स ने जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया. जिसके बाद इलाके के लोग खौफजदा हैं. लोग कोरोना के संक्रमण की आशंका से काफी परेशान हैं.

पटना
इलाज में लगे कोरोना वॉरियर्स

नहीं थम रही संक्रमितों की तादाद
कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. सरकार से लेकर आम आदमी तक इस बीमारी से परेशान है. लोगों को कोई भी उपाय नहीं सूझ रहा है कि क्या करें. प्रवासी मजदूरों का आना कम नहीं हो रहा है. जैसे-जैसे लोग अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं, वैस-वैसे यह बीमारी भी फैल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.