पटना: होली के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. तलाशी अभियान भी जारी है. इसी बीच अपराधियों ने एक प्रकार से पुलिस को चुनौती देते हुए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच युवक की हत्या कर दी है.
चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के पास अपराधियों ने एक युवक की ईट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छनबीन कर रही है. मृतक युवक की पहचान केशव राय घाट निवासी नीरज उर्फ बबलू के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें: न लालू की 'कुर्ता फाड़' होली, न सीएम आवास में समारोह, रंगों की फुहार पर कोरोना का असर
थानाध्यक्ष ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.